8.7 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यहिमाचल में ठाकुर-ब्राह्मण भी बन जाएंगे आदिवासी! विधानसभा चुनाव से पहले BJP...

हिमाचल में ठाकुर-ब्राह्मण भी बन जाएंगे आदिवासी! विधानसभा चुनाव से पहले BJP का ‘महाप्‍लान

Published on

श‍िमला

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बड़ा राजनीतिक कदम उठाने जा रही है। दरअसल केंद्र कथित तौर पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी र‍ीजन को ‘आदिवासी’ का दर्जा देने पर विचार कर रहा है। ऐसे में यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है, तो इस रीजन में रहने वाले सभी समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा हास‍िल हो जाएगा। सूत्रों ने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय की ओर से पेश किए जाने वाले प्रस्ताव पर अंतर-मंत्रालयी विचार-विमर्श होने की संभावना है।

ह‍िमाचल प्रदेश में पहले जहां हट्टी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की मांग थी, वहीं केंद्र अब इसे पूरे क्षेत्र में लागू करने के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दरअसल केंद्र के इस कदम की वकालत को इस आधार पर सही ठहराया बनाया जा रहा है कि यह उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र में 1967 (तब अविभाजित उत्तर प्रदेश का हिस्सा) में किया गया था, जो वर्तमान में भी जारी है। इसके अतिरिक्त सिरमौर का ट्रांस-गिरी रीजन जौनसार के साथ सीमा साझा करता है और ऐसा कहा जाता है क‍ि दोनों में एक अंतर-राज्य सांस्कृतिक समानता है।

ठाकुर और ब्राह्मण भी बन जाएंगे आदिवासी
राज्य के किसी क्षेत्र में आदिवासी दर्जे का विस्तार हाल के दिनों में नहीं हुआ है और इसे राज्य के चुनावों से पहले एक राजनीतिक दांव के रूप में देखा जाता है। सूत्रों ने कहा कि यदि प्रस्ताव वास्तव में लागू किया जाता है, तो इसका मतलब होगा कि कई ओबीसी समुदायों और अनुसूचित जातियों के अलावा प्रमुख ठाकुर और ब्राह्मण भी आदिवासी बन जाएंगे। दरअसल एसटी का दर्जा देश में एक बहुप्रतीक्षित कैटगरी है, क्योंकि इससे ओबीसी और एससी ल‍िस्‍ट की तुलना में आरक्षण के ज्‍यादा लाभ म‍िलते हैं।

हट्टी समुदाय संग कई जात‍ियों पर एक साथ न‍िशाना
बीजेपी के लिए आद‍िवासी कार्ड को लेकर कोई भी नीतिगत फैसला फायदा पहुंचाने वाला होगा। क्‍योंक‍ि क्षेत्र के मतदाताओं खासतौर से राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हट्टी समुदाय को लुभाने के लिए यह एक अच्‍छी राजनीतिक पहल साब‍ित होगी, जो पिछले कुछ सालों से आदिवासी दर्जे की मांग कर रहा है और बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकता है। इसके अलावा यह फैसला उच्च जातियों और ओबीसी को भी खुश करेगा जो इस नीति के जर‍िए फायदा उठाएंगे।

2022 के आख‍िर में होने हैं चुनाव
दरअसल 2022 के आख‍िर में होने वाले ह‍िमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करेगी। इसके ल‍िए कांग्रेस ने एक आक्रामक अभियान शुरू किया है। जबकि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी से सरकारों और सत्ता को वोट देने का इतिहास रहा है। वहीं राज्‍य की बीजेपी सरकार के ख‍िलाफ सत्ता विरोधी लहर तब सामने आई जब कांग्रेस ने नवंबर 2021 में मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीते।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...