पटना,
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जदयू नेता नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’हमने कहा था कि अगर आपके साथ आएंगे तो आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी का, वह पूरा करेंगे. तब सीएम ने कहा था कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. उन्होंने हमें फाइल दिखाई और कहा कि कैसे होगा. तब हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.’ तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि अब देखते हैं कौन सा फाइलवा पास करवा दीजिएगा.
तेजस्वी ने आगे कहा,’नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीशजी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं. आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था, क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है.’
देशभर के नेताओं का दबाव है: तेजस्वी
राजद नेता ने आगे कहा,’क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदीजी हराने का काम करें.’
सम्राट चौधरी पर भी साधा निशाना
सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.

