आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आईं जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है. पूर्व एक्ट्रेस ने खुद इस बुरी खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही पिता को जन्नत मिले इस बात की दुआ का आग्रह भी उन्होंने किया है. जायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस खबर को अपने चाहनेवालों तक पहुंचाया.
उन्होंने लिखा, ‘जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे. दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनकी कमियों के लिए माफ कर दें. उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं. उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें. उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें.’जायरा वसीम को अपनी फिल्म ‘दंगल’ के लिए जाना जाता है. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.