20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeग्लैमरगुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना को बांहों में भरकर किया रोमांस, मिया-बीवी...

गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना को बांहों में भरकर किया रोमांस, मिया-बीवी का इश्क देख लोग बोले- फेवरेट राम सीता

Published on

एक्टर गुरमीत चौधरी ने एक नए वीडियो के साथ फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने पत्नी देबिना बनर्जी के साथ वीडियो पोस्ट पर अपने रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया है, जहां वह देबिना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। गुरमीत मोनोक्रोम सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि देबिना लाल रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं।

दोनों अरिजीत सिंह के गाए गाने ‘तू हर लम्हा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह ट्रैक अली फज़ल और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है। यह फिल्म ‘खामोशियां’ से है, जिसमें गुरमीत भी हैं। एक्टर ने दिल और खुश चेहरे वाले इमोजी के साथ वीडियो को कैप्शन दिया, ‘रोमांसिंग विद बे।’

‘खामोशियां’ के बारे में
‘खामोशियां’ 2015 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक थ्रिलर हॉरर फिल्म करण दर्रा के डायरेक्शन में बनी है। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने मिलकर इसे बनाया है। यह फिल्म एक लव ट्रैंगल पर बेस्ड है, जो कश्मीर की बर्फीली ढलानों में भटकते एक लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उसे अपने बिस्तर पर पड़े पति के साथ कोई औरत मिलती है।

‘रामायण’ से बन गई जोड़ी
साल 2009 के टेलीविजन महाकाव्य ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाने के बाद गुरुमीत और देबिना फेमस हो गए। उन्होंने 2011 में शादी की और फिर 2021 में फिर से शादी के बंधन में बंधे। उनकी पहली संतान एक बेटी हुई, जिसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ और दूसरी बेटी नवंबर 2022 में हुई।

गुरमीत चौधरी ने शुरू की पहल
गुरमीत ने हाल ही में प्लास्टिक के लंच बॉक्स को छोड़कर और इसके बजाय स्टील के लंच बॉक्स को चुनने की ओर कदम उठाया है। गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टील टिफिन बॉक्स के साथ पोज देते हुए कई तस्वीरें और क्लिप शेयर कीं। एक्टर अपनी कार में बैठे हुए और इको-फ्रेंडली लंच बॉक्स के साथ एक कांटा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this