यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शरद केलकर न केवल टैलेंट का पावरहाउस हैं बल्कि वह अपनी 15 मिनट की दमदार परफॉरमेंस से भी दर्शकों को बांध लेने में आगे हैं। हालांकि, यह एक्टर एक्टिंग की दुनिया में ही कमाल का नहीं है बल्कि अपने गुड लुक्स की वजह से हैंडसम मेन की लिस्ट में हिट हैं। 48 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस गजब की है, जिसमें वह अपना अलहदा अंदाज शो करने में कोई परहेज नहीं करते हैं।
ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला, जब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बहुत ही कम्फी लुकिंग वाले क्लोद्स में स्पॉट किया गया था, जिसमें वो नो डाउट काफी अच्छे लग रहे थे। हां, वो बात अलग है कि इस दौरान उनके बगल में खड़ी उनकी बेटी की अपीरियंस ऐसी थी, जो उनसे भी लाइमलाइट ले उड़ी।
फैमिली के साथ हुए स्पॉट
दरअसल, शरद केलकर को गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनकी फैमिली भी उनके साथ थी। पूरा केलकर परिवार वर्सटैलिटी को ध्यान में रखते हुए रेडी हुआ था, जिसके लिए उन्होंने वाइट कलर को प्रिफरेंस दी थी।
सबसे पहले शरद केलकर की बात करें, तो उन्होंने सिंपल सी वाइट टी-शर्ट वेअर की थी, जिस पर हसबैंड ऑफ द ईयर छपा था। वहीं इसके साथ एक्टर ने रिपस्टॉप कार्गो पैंट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने लाइट शेड के स्नीकर्स मैच किए थे। उन्होंने सिर पर कैप भी लगाई थी। वहीं आंखों पर उनके सनग्लासेस थे।
बीवी भी दिखी मस्त
एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटी ज्यादातर स्टाइल के साथ कम्फर्ट चूज करते हैं और शरद केलकर की बीवी ने भी बिल्कुल यही किया था। उन्होंने अपने लिए एथलीज़र सेट चूज किया था, जिसके साथ स्टेटमेंट स्नीकर्स, सनग्लासेस और स्लिंग बैग उनके लुक को ऑफिशियल ड्रेस कोड बनाए हुए था। यही नहीं, उन्होंने बालों को ट्वीस्ट के साथ लॉक किया था, जोकि उन पर काफी ज्यादा सूट कर रहा था।
बेटी लगी सबसे क्यूट
शरद केलकर और कीर्ति केलकर का अट्रैक्शन लेवल बंपर है, लेकिन इस बार बाजी उनकी बेटी केशा केलकर मारती दिखी। हालांकि, इसका पूरा क्रेडिट उनकी क्यूटनेस को जाता है। दरअसल, अपने मम्मी-पापा की तरह केशा ने भी पजामा सेट पहना था।वाइट कलर कॉम्बिनेशन के इस सेट में नीचे के पजामे को जहां प्लेन रखा था, तो वहीं इसकी हुडी फ्रंट ओपन जिप के साथ थी। उन्होंने लुक को राउंड ऑफ करने के लिए बेबी पिंक कलर की टीज भी डाली थी, जोकि काफी बढ़िया लग रही थी।