बढ़ रहा है बीजेपी का जनसमर्थन … मोदी ने की तेलंगाना में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील

हैदराबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कर केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद यहां के परेड मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तेलंगाना में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनेगी तो यहां के शहरों और गांवों के विकास के काम में तेजी आएगी।

तेलंगाना के गांवों और शहरों में असीम सामर्थ्य है- पीएम
‘सबका साथ, सबका विकास’ को बीजेपी सरकार का मूलमंत्र बताते हुए उन्होंने कहा, ‘सबके प्रयास से ही हम तेलंगाना को विकास के नए शिखर पर ले जा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गांवों और शहरों में असीम सामर्थ्य है और यहां के खेतों व किसानों के पास देश और दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रकृति ने भी कोई कमी नहीं रखी है। जब तेलंगाना में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनेगी तो तेलंगाना के हर गांव और शहर के विकास के लिए और तेजी से काम होगा। हमें सबको सकारात्मकता से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है। तेलंगाना के विकास की गति और तेज करनी है।’

तेलुगू भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की और इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना के लिए किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उनके भाषण के दौरान यहां पहुंची भीड़ ने बार-बार मोदी-मोदी के नारे लगाए।

मोदी ने स्नेह यात्रा निकालने को कहा
रैली में आने से पहले मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना में बीजेपी के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ रहा है और केंद्र सरकार के विकास कार्यों से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। मोदी ने इससे पहले, बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में समापन भाषण दिया। उन्होंने वंशवाद की राजनीति करने वाले दलों पर जमकर निशाना साधा और नेताओं व कार्यकर्ताओं से स्नेह यात्रा निकालने को कहा।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …