मुंबई के रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ईडी का नोटिस, 5 जुलाई को किया तलब

मुंबई,

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनएसई कंपनी लोकेशन घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 5 जुलाई को तलब किया है. बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे 30 जून को ही सेवानिवृत्त हुए हैं. रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पांडे मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक का पद संभाल रहे थे. अप्रैल 2021 में उद्धव ठाकरे सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार दिया था.

हालांकि आईपीएस रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद उनसे प्रभार वापस ले लिया गया था. 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मुंबई पुलिस के 76वें पुलिस कमिश्नर थे. उन्होंने आईपीएस हेमंत नगरले से कमिश्नर पद का दायित्व लिया था. वो अभी बीते महीने 30 जून को ही रिटायर हुए हैं.

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …