पाकिस्तान के लोग भारत की इस गाड़ी के हुए दीवाने, जमकर की तारीफ

नई दिल्ली

पाकिस्तान में लोग भारत की एक गाड़ी के जबरदस्त फैन हो गए है। वहां लोग इस गाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे है। दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया है। और इसी खूबसूरत एसयूवी को पाकिस्तान में बेहद पसंद किया जा रहा है। महिंद्रा ने नई जनरेशन स्कॉर्पियों को लेटेस्ट अपडेटअपडेट के साथ बाजार में उतारा है जिसके बाद यह बहुत मॉडर्न गाड़ी बन गई है। जिसके बाद यह इंटरनेशनल लेवल पर भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। पब्लिक रिएक्शन यूट्यूब चैनल ‘पॉपकॉर्न’ पर अपलोड किया गए एक वीडियो में नई स्कॉर्पियो-एन को लेकर पाकिस्तानी लोगों के रिएक्शन को दिखाया गया है। वीडियो में ज्यादातर लोग नई एसयूवी के डिजाइन और लुक की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसकी तुलना टोयोटा फॉर्च्यूनर से की है, जो काफी हाई सेगमेंट की गाड़ी है। इस वीडियो में कुछ लोग ने नई स्कॉर्पियो को ‘फॉर्च्यूनर से भी बेहतर’ बता दिया है।

वीडियो में पाकिस्तान में लोगों से स्कॉर्पियो की कीमत पूछे जाने पर वह इसकी कीमत 80 लाख पीकेआर से 1 करोड़ पीकेआर बताते हुए दिख रहे है। इसके बाद जब वीडियो में एंकर ने भारत में इसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई तो वहां लोग हैरान रह गए। भारत के 1 रुपए की कीमत पाकिस्तानी में 2.59 रुपए के बराबर है। ऐसे में वहां इसके बेस मॉडल की कीमत अभी के लिहाज से 31 लाख पाकिस्तानी रुपए होती।

नई स्कॉर्पियो की कीमत
स्कॉर्पियो एन के शुरुआती पेट्रोल वैरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है। जबकि पेट्रोल में टॉप वैरिएंट Z8L की कीमत 18.99 लाख रुपए है। ये सभी 2 व्हील ड्राइव (2WD) वैरिएंट हैं। कंपनी पेट्रोल में फोर व्हील ड्राइव (4WD) की कीमत 21 जुलाई को जारी करेगी। पेट्रोल में 5 वैरिएंट आएंगे। अभी इसमें 2WD वैरिएंट शामिल नहीं हैं।

दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो एन के शुरुआती डीजल वैरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है। जबकि पेट्रोल में टॉप वैरिएंट Z8L की कीमत 19.49 लाख रुपए है। ये सभी 2 व्हील ड्राइव (2WD) वैरिएंट हैं। कंपनी पेट्रोल में फोर व्हील ड्राइव (4WD) की कीमत 21 जुलाई को जारी करेगी। डीजल में भी 5 वैरिएंट आएंगे। अभी इसमें 2WD वैरिएंट शामिल नहीं हैं।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन के वैरिएंट वाइज फीचर्स
स्कॉर्पियो एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस पावर के साथ मिलता है। SUV में 4XPLOR टेरेन मैनेजमेंट 4WD सिस्टम भी दिया गया है। नई स्कॉर्पियो एन को 5 ट्रिम्स – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio N Z2: नई स्कॉर्पियो एन का Z2 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल (132PS) दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग (केवल पेट्रोल), पीछे के लिए एसी वेंट, सिग्नेचर डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप्स और वाट्स लिंकेज के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है।

Mahindra Scorpio N Z4: इसका Z4 ट्रिम 175PS डीजल इंजन के साथ आएगा जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे के लिए एसी वेंट मॉड्यूल, क्रूज कंट्रोल, फुल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (केवल डीजल में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

About bheldn

Check Also

पहले बजट का झटका… अब ग्लोबल मार्केट में भूचाल, खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, बिखर गए ये 10 स्टॉक

नई दिल्ली, शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर ओपन हुआ. सुबह जैसे ही …