भेल में चुनाव के बाद तीनों प्रतिनिधि यूनियनों ने ईडी से कीे मुलाकात ,बताई समस्याऐं

भोपाल

सोमवार को कार्यपालक ,जीएम एचआर व आईआर के साथ भोपाल की हेवु बीएमएस, एचएमएस और सीटू यूनियनों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में बीएमएस यूनियन की और से अध्यक्ष विजय सिंह कठैत,एचएमएस के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और सीटू के अध्यक्ष लोकेन्द्र शेखावत ने कहा है कि कर्मचारी को समय पर मिलने वाले उपहार ,मिठाई, ड्रेस ,सेफ्टी शूज ,डायरी कैलेंडर इन्हें समय पर उपलब्ध करा दिये जाए साथ ही उन्होंने इंसेंटिव इन्सलरी का मामला प्रबलता से उठाया वहीं यूनियनों द्वारा इंसेंटिव इन्सलरी का मामला भी उठाया गया ।

साथ ही सभी कमेटियों का गठन प्लांट कमेटी शॉप कौंसिल का गठन किये जाने की मांग की। नेताओं ने कहा कि उनके मिनिट्स समय पर जारी करे जाए जिन शॉप काउंसिल की समस्या हल नहीं होती है उन्हें प्लांट काउंसिल में उठाया जाएगा, नियमानुसार कमेटियों का गठन किया जाए । ब्लाक 4 की पब्लिक हेल्थ का विषय उठाया गया, स्कूल की साफ सफाई और प्रापर व्यवस्था की बात की गई।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …