मेनका गांधी का खास अंदाज, मिट्टी के बीच बैठकर करने लगीं धान की रोपाई

सुलतानपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर के दौरे पर हैं। इस बीच जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जासापारा में सांसद पहुंची तो वहां गांव की महिलाएं धान रोप रही थी। सांसद ने गाड़ी रुकवाई और सीधे खेत में पहुंचकर वो स्वंय धान की रोपाई करने लगी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

सुल्तानपुर में मीडिया से बात करते हुए मेनका गांधी ने यूपी सरकार की उस पॉलिसी की सराहना की, जिसमें हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने की बात की गई थी। मेनका ने कहा कि ये अच्छी चीज है अगर सभी को इससे लाभ मिले।

About bheldn

Check Also

SI भर्ती में फर्जीवाड़े के बाद अब नया खुलासा, गड़बड़झाले के बीच भी हर महीने 26500 खाते में डाल रही सरकार

जयपुर राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार हलचल मची हुई है। इस बीच …