नई दिल्ली,
मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में बारिश हो गई है. रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले कम से कम पांच दिन बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं उत्तराखंड में भी सोमवार से लेकर गुरुवार तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कम से कम पांच दिन खूब बारिश होगी. आईएमडी ने बुधवार यानी छह जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बताया गया है कि मंगलवार और बुधवार को भी अधिक तीव्रता देखी जा सकती है.
उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भी भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर को सोमवार को भारी बारिश होगी. वहीं 5 से 7 जुलाई तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 7 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है.
असम और मणिपुर में बुरा हाल
बता दें कि भारी बारिश की वजह से जहां पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ का कहर है, जिसमें मरने वालों की संख्या करीब 180 पहुंच गई है और 18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं मणिपुर के नोनी जिले में 29 जून को हुए भू-स्खलन में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 27 भारतीय सेना के जवान और 15 आम नागरिक हैं.