ब्रिटेन में बड़ा सियासी संकट, दो मंत्रियों का इस्तीफा, जॉनसन भी करेंगे रिजाइन?

लंदन

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिससे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार के लिए संकट खड़ा हो गया है। जाविद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक सीरीज के बाद जॉनसन की देश हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास को खो दिया है। अब वह बेहतर विवेक के साथ काम नहीं सकते हैं। मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने भी इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा कि कई सांसदों और जनता ने जॉनसन की देश हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है। जाविद ने जॉनसन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘यह कहते हुए मुझे खेद है कि आपके नेतृत्व में यह स्थिति नहीं बदलेगी और इसलिए आपने मेरा विश्वास खो दिया है।’ जॉनसन सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार के लिए खतरा पैदा हो गया है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस्तीफा दे सकते हैं।

About bheldn

Check Also

ग्रीस-अमेरिका में फाइनल हुई F-35 डील, तुर्की को बड़ा झटका, मुंह ताकते रहे ‘खलीफा’ एर्दोगन

एथेंस: ग्रीस और अमेरिका में एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील लगभग फाइनल हो गई है। …