लव मैरिज के बाद भी दोस्त पर आ गया पत्नी का दिल, पति ने घोंट दिया गला

नई दिल्ली ,

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पति- पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना की सूचना मृतक महिला के देवर ने पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक 6 साल पहले अनिल ने उड़ीसा की रहने वाली रश्मि से लव मैरिज की थी. इससे पहले अनिल बुलंदशहर में रहा करता था. एक साल पहले ही यह दंपति दिल्ली में रहने के लिए आया था. रोहिणी के सेक्टर 16 में एक मकान किराए पर लेकर रहे रहा था.

आरोप है कि इसी बीच फैक्ट्री में काम करने वाले एक बबलू नाम के एक शख्स के साथ रश्मि की दोस्ती हो गई थी. जिसे लेकर अनिल और रश्मि इस में अक्सर लड़ाई हुआ करती थी. इस झगड़े के बारे में अनिल अपने भाई सुनील को भी बीच-बीच में बताता रहता था.

कुछ समय पहले अनिल घर से कहीं बाहर गया हुआ था. जब घर लौटा तो उसने देखा बबलू उसकी पत्नी के साथ घर में मौजूद था. इस बात पर उसका पति -पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. अनिल ने पत्नी रश्मि की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर दरवाजे को बाहर से बंद कर कर मौके वारदात से फरार हो गया. करीब 2 घंटे बाद अनिल ने अपने भाई सुनील को इस घटना के बार में फोन पर जानकारी दी.

About bheldn

Check Also

उपराष्ट्रपति बोले- ‘NEP गेमचेंजर’, लागू नहीं करने वाले राज्यों से की ये अपील

नई दिल्ली, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को एक ‘गेम …