‘सरल वास्तु’ फेम चंद्रशेखर गुरुजी की छुरा घोंपकर हत्या, कर्नाटक के होटल में हुई वारदात

हुबली

कर्नाटक के हुबली में हत्‍या की सनसनीखेज और द‍िल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। ‘सरल वास्तु’ से मशहूर हुए चंद्रशेखर गुरुजी की हुबली में एक होटल में मंगलवार को छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि होटल के ‘रिसेप्शन’ एर‍िया में दो लोग गुरुजी को लगातार कई बार छुरा घोंप रहे हैं।

हत्यारों की धरपकड़ तेज
पुल‍िस ने बताया क‍ि हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया है। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली के पुलिस कम‍िश्‍नर लाभू राम मौके पर पहुंचे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से बगलकोटे के रहने वाले गुरुजी ने ठेकेदार के रूप में काम करना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई। इसके बाद गुरुजी मुंबई में बस गए और वास्तु परामर्श देने लगे।

तीन द‍िन पहले आए थे हुबली
तीन दिन पहले गुरुजी के परिवार के एक बच्चे की मौत हुबली में हो गई थी, जिसके कारण वह यहां आए थे।

मामले की जांच में जुटी पुल‍िस
पुल‍िस का कहना है क‍ि सीसीटीवी फुटेल में द‍िख रहे हत्‍यारों की तलाशी का काम तेज कर द‍िया गया है। जल्‍द ही हत्‍यारों को अरेस्‍ट कर वारदात का खुलासा क‍िया जाएगा।

About bheldn

Check Also

एक रूम में 5 क्लास, बोरे पर बैठने को मजबूर छात्र! जमीन में धसते 28 साल पुराने इस स्कूल का दर्द जानिए…

पटना, पटना के फुलवारी सरीफ इलाके के सोरंगपुर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति देख हर कोई …