लंदन
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में भगदड़ मची हुई है। पिछले 24 घंटे से शुरू हुए मंत्रियों के इस्तीफे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी तक वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद समेत छह मंत्री और कई बड़े नेता सरकार और पार्टी में अपने पदों से इस्तीफे दे चुके हैं। इन सबके पीछे सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर के सेक्स स्कैंडल को जिम्मेदार बताया जा रहा है। पीएम जॉनसन पर आरोप लग रहा है कि वो सबकुछ जानते हुए जान बूझकर क्रिस पिंचर को इसी साल फरवरी में डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया था। हालांकि, बाद में पीएम बोरिस जॉनसन ने पिंचर की नियुक्ति को लेकर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी भी मांग ली है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन से सेक्स स्कैंडल के कारण बोरिस जॉनसन की कुर्सी खतरे में पड़ गई है।
क्रिस पिंचर का वो सेक्स स्कैंडल
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का करीबी समझा जाता है। पिंचर की डिप्टी चीफ व्हिप पद पर नियुक्ति के चार महीने बाद 3- जून में ब्रिटिश मीडिया द सन ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने लंदन के एक प्राइवेट क्लब में दो मर्दों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। इतना ही नहीं, हाल के समय में कई मीडिया में क्रिस पिंचर के खिलाफ कथित यौन दुर्व्यवहार के कम से कम छह अन्य मामले रिपोर्ट किए गए। बवाल बढ़ने के बाद पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें डिप्टी चीफ व्हिप पद से भी हटा दिया गया। इसके बाद भी यह बवाल खत्म नहीं हुआ और पार्टी में बगावत शुरू हो गई।
मंत्रियों के इस्तीफों के बाद जॉनसन की मुसीबत बढ़ी
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के इस्तीफे के कारण पहले से ही संकट का सामना कर रहे थे और अब मंत्रियों सहित कई अन्य सहयोगियों के पद छोड़ने से उनकी मुसीबत बढ़ती प्रतीत हो रही है। जॉनसन के कई सहयोगियों ने उनके नेतृत्व को चुनौती दी है। विल क्विंस ने शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बाद रॉबिन वॉकर ने सरकार की आलोचना करते हुए स्कूल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। लारा ट्रॉट ने परिवहन विभाग में मंत्री के सहयोगी का पद पद छोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने विश्वास खो दिया है।
इस्तीफा देने पर पीएम जॉनसन ने साधी चु्प्पी
इन इस्तीफों के बावजूद पीएम जॉनसन पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौजूदा नियमों के तहत जॉनसन अपने नेतृत्व को लेकर आगामी गर्मियों तक प्रधानमंत्री पद पर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। लेकिन ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि ‘1922 समिति’ की कार्यपालिका कभी भी नियमों में बदलाव ला सकती है। आने वाले दिनों में जॉनसन को संसद में विपक्षी सांसदों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच जॉनसन ने शिक्षा मंत्री दिम जहावी को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया और साथ ही घोषणा की कि स्टीव बार्कले देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे।
वित्त और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफों से खतरे में सरकार
जॉनसन सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने मंगलवार को अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और वे घोटालों में घिरी सरकार के लिए काम नहीं कर सकते। दोनों मंत्रियों ने ऐसे समय इस्तीफा दिया, जब हाल ही में एक पूर्व नौकरशाह ने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों से निपटने के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सह कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।