‘काली पर महुआ ने वही बोला जो हर हिंदू जानता है’, TMC सांसद के समर्थन में थरूर

नई दिल्ली,

मां काली पर दिये गये महुआ मोइत्रा के बयान का हर तरफ विरोध हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी उनकी निंदा कर रही हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है. शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि महुआ मोइत्रा ने वही कहा जो हर हिंदू जानता है.

महुआ मोइत्रा के समर्थन में शशि थरूर ने लिखा कि महुआ पर हो रहे हमलों ने मुझे अचंभे में डाल दिया है. ये हमले वह चीज कहने के लिए हो रहे हैं जो कि हर हिंदू जानता है. हिंदू जानते हैं कि हमारी पूजा का तरीका देश के अलग-अलग हिस्सों में एक जैसा नहीं है. देवी को कोई क्या चढ़ाता है, यह देवी से ज्यादा भक्त के बारे में बताता है.

शशि थरूर ने आगे कहा कि हम ऐसी स्थिति पर पहुंच चुके हैं कि अगर हम सार्वजनिक मंच पर किसी बारे में कुछ कहेंगे, तो किसी ना किसी को ठेस जरूर पहुंचेगी. यह पक्की बात है कि महुआ किसी को अपमानित नहीं करना चाहती थीं. शशि थरूर ने आगे कहा कि मैं सबसे गुजारिश करता हूं कि माहौल को थोड़ा हल्का करें, धर्म को कोई किस तरह मानता है, यह उसपर ही छोड़ दें.

महुआ मोइत्रा बोलीं- मैं काली की भक्त, किसी ने नहीं डरती
विवाद के बीच महुआ मोइत्रा भी ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी हमले करती रहे. मैं काली की पूजा करती हूं. मुझे किसी चीज का डर नहीं है. ना तुम्हारी अज्ञानता का. ना तुम्हारे गुंडों का. ना तुम्हारी पुलिस का. साथ ही साथ ना तुम्हारे ट्रोल्स से. सच को पीछे से समर्थन की जरूरत नहीं पड़ती.’

क्या है मामला
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद के बीच सांसद महुआ मोइत्रा ने बयान दिया था. इसपर विवाद हुआ था. India Today Conclave East 2022 में महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर कहा था, ‘काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है.’

इसके बाद जब विवाद हुआ तो महुआ मोइत्रा ने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘सभी संघियों के लिए झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया. ना ही धूम्रपान शब्द का उल्लेख किया. मेरा एक सुझाव है. आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या चढ़ाया जाता है. जय मां तारा.’

About bheldn

Check Also

शरारत, दुष्प्रचार… भारत ने UNSC में पाकिस्तान को धो डाला, दुनिया के सामने जमकर खरीखोटी सुनाई

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने महिला, शांति और सुरक्षा (डब्ल्यूपीएस) एजेंडे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद …