लखनऊ
यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने देश में पेट्रोलियम पदार्थों खासकर रसोई गैस के बढते दाम पर चिंता जताई है। बुधवार को अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है। वरुण अकसर अपनी ही सरकार की नीति पर सवालिया निशान करने वाले ट्वीट करते रहते हैं।
ताजा ट्वीट में वरुण ने लिखा है, ‘घरेलू सिलिंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं। कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहाँ तक की रेगुलेटर तक 100 रु महंगा है। गरीब की रसोई फिर धुएँ से भरने लगी है।’
‘फिर भी मेरा देश महान’
इस ट्वीट से पहले वरुण ने एक और ट्वीट करते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों पर टिप्पणी की थी। इसमें वरुण ने लिखा था, ‘महज 4 घंटे की नींद, दो-दो शिफ्ट, विषम परिस्थितियों में ड्यूटी और सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं। यह कहानी है देश के बॉर्डर की सुरक्षा करने वाले BSF के जवानों की, 20 से 22 हजार पद खाली, 20 सालों में प्रमोशन। पिछले दस सालों में 1205 जवानों ने ली अपनी जान। फिर भी मेरा देश महान।’
अग्निपथ योजना पर भी बोले थे वरुण
सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में जब युवा सडकों पर उतरे उस समय भी वरुण ने ट्वीट किया था। अपने 24 जून के ट्वीट में वह कहते हैं, ‘अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?’
अकसर अपनी ही सरकार को घेरते हैं
लेकिन ये गिनेचुने मामले नहीं हैं जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी सरकार को किसी मुद्दे पर घेरते नजर आए हैं। इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी ने कृषि कानून, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी एमएसपी जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी सरकार को घेरने का काम किया था।