भेल ऐबू यूनियन ने कर्मचारियों के मांगों को लेकर ईडी को ज्ञापन सौपा

भोपाल

ऑल इंडिया भेल एम्प्लाइज यूनियन द्वारा भेल भोपाल के मुखिया सुशील कुमार बवेजा एवं मानव संसाधन महाप्रबंधक आदिकन्द बेहरा के साथ बैठक कर कर्मचारियों की मांगो का निराकरण के लिये ज्ञापन सौपा। कोरोना महामारी की आड़ में बंद की गई भेल भोपाल के उत्पादन की जीवन रेखा इंसेंटिव स्कीम का भुगतान जुलाई माह की वेतन के साथ करने, संयुक्त समिति का पुनगर्ठन , दो वर्षों की पी पी एवं एसआईपी बोनस का भुगतान,ग्रीवांस कमेटी बहाल कर वंचित कर्मचारियों ग्रीवांस का लाभ , पदोन्नति में आर्टिजन से पर्यवेक्षक पद का कोटा 25 प्रतिशत, दिवंगत भेल कर्मचारियों के आश्रितों हेतु अनुकंपा नियुक्ति प्रदान , स्पोर्ट्स क्लब का चुनाव अगस्त माह में , 2009 में जॉइन किये भोपाल के लगभग 400 बंचित कर्मचारियों का ढाई इंक्रीमेंट का लाभ दिलाने हेतु भोपाल प्रमुख के द्वारा कार्पोरेट प्रबंधन को वेतन विसंगति दूर करने का पहल , विमार मेडिकल विभाग को उपचारित कर कर्मचारियों को हो रही असुविधा को दूर े, स्पेशलिस्ट डॉ एवं मेडिकल स्टॉफ की भर्ती करने, कैंटीन व्यवस्था में सुधार कर पूर्व की भांति भर पेट भोजन उपलब्ध कराने की मांग की ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …