पर्यावरण संरक्षण के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये : ईडी

-भेल में पर्यावरण जागरूकता माह का समापन एवं पुरस्कार वितरण

भोपाल

विगत एक माह से आयोजित किए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बीएचईएल, भोपाल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख एसके बवेजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं उद्योगनगरी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री बवेजा ने पर्यावरण सरंक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण हेतु हमें किसी विशेष दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, अपितु इस हेतु हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न वर्गों में कुल 17 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान केवल एक ही पृथ्वी थीम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों पर्यावरण संबंधी विषयों पर स्लोगन, निबंध,प्रश्नोत्तरी तथा कर्मचारियों के बच्चों हेतु पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । इन सभी प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों, उनके आश्रितों एवं अन्य कामगारों ने बड़ चढ़कर भागीदारी की । कार्यक्रम में हीरालाल भारानी, अपर महाप्रबंधक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीएचईएल, भोपाल में विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में पर्यावरण जागरूकता माह मनाया गया । इस दौरान पर्यावरण जागरूकता हेतु भेल, भोपाल के कुछ प्रोजेक्ट पर प्रकाश डालते हुए आयोजित कार्यक्रमों में विभिन लोगों /संस्थानों की भागीधारी के बारे में सभी को अवगत कराया ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को

भोपाल। बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 …