54% बढ़ा देश का रक्षा निर्यात, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, जानिए किन देशों को जाते हैं हथियार

नई दिल्ली

भारत ने साल 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं और प्रौद्योगिकी का निर्यात किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 54.1 फीसदी ज्यादा है। यह रक्षा निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश का रक्षा निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, फिलीपींस, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों में होता है।

अब तक का सबसे अधिक रक्षा निर्यात
रक्षा उत्पादन विभाग के अपर सचिव संजय जाजू ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “वर्ष 2021-22 में हमने 13,000 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया है, जो रक्षा क्षेत्र में दर्ज निर्यात का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।” उन्होंने कहा कि 2021-22 में निर्यात लगभग पांच साल पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा था। जाजू ने कहा कि इस रक्षा निर्यात में निजी क्षेत्र का योगदान 70 फीसद है और बाकी 30 फीसद सार्वजनिक क्षेत्र का योगदान है।

महामारी में कम रहा था आंकड़ा
भारत का रक्षा निर्यात 2020-21 में 8,434 करोड़ रुपये, 2019-20 में 9,115 करोड़ रुपये और 2015-16 में 2,059 करोड़ रुपये रहा था। जाजू ने कहा, “अच्छी प्रगति हुई है। बेशक, कोविड-19 के दो साल थोड़ा झटका देने वाले थे। लेकिन इस साल हम यह आंकड़ा (13,000 करोड़ रुपये) दर्ज करने में सफल रहे हैं।”

About bheldn

Check Also

कैंसर दवाओं के घटेंगे दाम, नमकीन स्‍नैक्‍स होंगे सस्‍ते… जीएसटी काउंसिल बैठक के 10 बड़े फैसले

नई दिल्‍ली जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक सोमवार को राजधानी के सुषमा स्वराज भवन में …