नई दिल्ली
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी जांच के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को समन जारी किया है। ईडी ने पूनम जैन को 14 जुलाई को ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। ईडी के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके दो और करीबियों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम अंकुश जैन और वैभव जैन बताए गए थे। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही इन दोनों से लगातार पूछताछ चल रही थी।
क्या है मामला
सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने 30 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जैन को पहले हिरासत में लिया गया था और फिर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 2017 के एक मामले पर आधारित है, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि ‘आप’ नेता और उनकी पत्नी पूनम जैन ने फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच 1.47 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।