महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे ग्रुप

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाए जाने के खिलाफ उद्धव ठाकरे ग्रुप की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके महेश्वरी की बेंच के सामने याचिका दायर की गई और शिंदे को सीएम बनाए जाने को चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 11 जुलाई को मामला उचित बेंच के सामने लिस्ट किया जाएगा।

शिवसेना के उद्वव ग्रुप की ओर से सुभाष देसाई ने अर्जी दाखिल की। देसाई की ओर से एडवोकेट देवदत्त कामत ने कहा कि अन्य पेंडिंग केसों के साथ इस मामले को भी सुना जाए। देसाई की ओर से कामत ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिंदे ग्रुप और बीजेपी गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने के राज्यपाल के 30 जून के फैसले को चुनौती दी है। ठाकरे ग्रुप की ओर से तीन जुलाई और चार जुलाई के विधानसभा कार्यवाही की वैधता को भी चुनौती दी गई है। इस दौरान सदन का नया अध्यक्ष चुना गया है। साथ ही शिंदे को सीएम बनाया गया है जिसे चुनौती दी गई है।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …