जीत, जीत, जीत… लगातार 13 जीत, रोहित शर्मा ने बना डाला अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथैम्प्टन

भारत ने पहले टी20 में गुरुवार को साउथैम्प्टन में इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया। हार्दिक पंड्या ने बल्ले से कमाल किया और बेजोड़ हाफ सेंचुरी जड़ी, जिससे भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट में मिली हार के बाद वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की लगातार 13वीं जीत है। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के अशगर अफगान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इससे पहले दोनों के नाम 12-12 जीत थीं। इसके बाद रोमानिया के रमेश सतीसन हैं, उनके नाम 11 जीत हैं। अशगर अफगान एक और बार लगातार 11 मुकाबले जीते थे। रोहित शर्मा अब इनसे आगे निकल गए हैं। अगले मैच में भी जीत दर्ज करते हुए अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाना चाहेंगे, जबकि सीरीज भी भारत की झोली में डालने की कोशिश करेंगे।

मैच की बात करें तो भारत ने हार्दिक (33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 51 रन) के करियर के पहले अर्धशतक से आठ विकेट पर 198 रन बनाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और अक्षर पटेल (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने दीपक हुड्डा (33) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोईन अली ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में हार्दिक (33 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने मोईन अली (36) और हैरी ब्रूक (28) की उम्दा पारियों के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। पदार्पण कर रहे अर्शदीप सिंह (18 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (32 रन देकर दो विकेट) ने हार्दिक का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड पर दबदबा बनाने के बावजूद क्षेत्ररक्षण भारत की चिंता बनकर उभरा क्योंकि टीम ने कम से कम पांच कैच टपकाए।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया का ऐलान, बांग्लादेश से पहले टेस्ट में ये भारतीय लेंगे लोहा, जानिए रोहित सेना में कौन-कौन है

नई दिल्ली: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज …