भेल की एचएमएस यूनियन ने रिवार्ड स्कीम शुरू कराने लगाई गुहार

भोपाल

6 साल तक पिछली प्रतिनिधि यूनियन रिवार्ड स्कीम चालू कराते-कराते थक गई लेकिन न तो स्थानीय प्रबंधन ने सुनी और न ही कॉरपोरेट ने उसका नतीजा सबके सामने है । अब इस चुनाव में दूसरे नंबर पर एक सीट लेकर आई एचएमएस यूनियन के महासचिव अमरा सिंह राठौर इस स्कीम को फिर से शुरू कराने कारखाने के हर महाप्रबंधक के पास अपनी टीम को भेज कर गुहार लगा रहे हैं । यह भी उनका नायाब तरीका है । पहले महाप्रबंधक टीसीबी से यूनियन का प्रतिनिधि मंडल मिला और शनिवार महाप्रबंधक ईएम से मुलाकात की । उनके साथ सहयोगी संगठन , कर्मचारी ट्रेड यूनियन तथा उत्कृष्ट मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल ब्लाक 2 के जीएम विकास खरे से मुलाकात की ।

एचएमएस के वरिष्ठ सचिव कामरेड हेमंत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का परिचय कराया। एचएमएस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं व एचएमएस के संकल्प पत्र के संदर्भ में कहा कि ईएम के 1200 करोड़ के उत्पादन लक्ष्य को देखते हुए भोपाल की रिवार्ड स्कीम अविलम्ब चालू करने तथा शाप फ्लोर में वर्किंग कंडीशन में सुधार की आवश्यकता है ,यदि समय पर रिवार्ड स्कीम चालू नहीं की गई तो विभाग का लक्ष्य प्राप्त करना कठिन होगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से के अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह , वरिष्ठ सचिव हेमन्त सिंह ,एसके लोधी , प्रचार सचिव मनोज दीक्षित , जितेंद्र सक्सेना , राखी कासदे , मो. फारुख , व्हीएस चाहर, एस सेंथिल कुमार , जितेंद्र लोहट, प्रकाश रूसिया, पीके सोनी, सतेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह , के साथ अन्य यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …