अंडरवर्ल्ड से निकला डीएचएफएल घोटाले का कनेक्शन, छोटा शकील से जुड़े लोगों को पैसे भेजने का आरोप!

नई दिल्ली

डीएचएफएल की तरफ से कथित तौर पर किए गए देश के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी घोटाले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिख रहे हैं। सीबीआई इस संबंध में पाकिस्तान स्थित अपराधी छोटा शकील के साथ कुछ संदिग्धों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसमें दिखाया गया है कि जनता के पैसे को कथित रूप से शकील से जुड़े लोगों को भेजा गया था। अधिकारियों ने कहा कि इस पहलू की आगे जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि डीएचएफएल घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को मुंबई और पुणे में तीन स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी में उसने 40 करोड़ रुपये से अधिक की पेंटिंग और मूर्तियां बरामद कीं।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : कॉलेज में घुसकर बदमाशों ने लहराई तलवार, छात्रों को गाली दी, छात्राओं से की छेड़छाड़

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियारों के साथ घूम …