भेल में एजीएम से जीएम के साक्षात्कार आज

भोपाल

भेल भोपाल यूनिट में 75 अपर महाप्रबंधकों के साक्षात्कार होना है इनमें से शेष बचे 39 के साक्षात्कार सोमवार को होंगे । यह साक्षात्कार ऑनलाईन डायरेक्टर पॉवर और आई एण्ड डी लेंगे । कंपनी के यह आखरी साक्षात्कार हैं इसके बाद प्रमोशन लिस्ट जारी की जायेगी । सूत्रों की माने तो भोपाल से 5 या 6 ही अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन पा सकते हैं । देखना यह है कि पिछले बार की तरह इस बार प्रमोशन लिस्ट देर जारी होती है या फिर समय पर । वैसे भी यह लिस्ट 25 जून को जारी होनी थी लेकिन साक्षात्कार में देरी होने के कारण नहीं निकल सकी ।

About bheldn

Check Also

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” – प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ …