खेत को बनाया स्टेडियम, मजदूरों को पहनाई फर्जी जर्सी… गुजरात में फेक IPL रैकेट का भंडाफोड़

मेहसाणा

गुजरात के मेहसाणा में नकली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। यहां क्रिकेट लीग से लेकर, मैदान, क्रिकेटर और कमेंटेटर तक सब नकली था लेकिन उस पर सट्टा असली लगाया था। टूर्नामेंट के मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टाबाजों से सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

मेहसाणा के एसओजी के इंस्पेक्टर भावेश राठौड़ ने सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने बताया कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट की छवि पेश करने के लिए मुख्य आरोपी शोएब दावड़ा ने किराए के खेत में क्रिकेट का मैदान तैयार किया।लगभग 20 मजदूरों और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को इसमें लगाया।शोएब ने इन लोगों को फर्जी टीम की जर्सी पहनाकर मैच खिलाया। तीन अन्य आरोपियों की पहचान कोलू मोहम्मद, सादिक दावड़ा और मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है।

रूस के सट्टेबाजों से जुड़े क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट की सूचना मिलने पर मेहसाणा एसओजी टीम ने मोलीपुर गांव के बाहरी हिस्से में तैयार किए गए क्रिकेट के मैदान पर सात जुलाई को छापा मारा।पुलिस ने क्रिकेट किट, फ्लड लाइट, जनरेटर, मैच के सीधे प्रसारण के लिए इस्तेमाल होने वाले वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी, एक लैपटॉप और रेडियो वॉकी-टॉकी जब्त किया जिनकी कुल कीमत तीन लाख 21 हजार रुपये बताई जा रही है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान में 7 महिला थाने बंद, 210 पद भी समाप्त, जिले निरस्त करने के बाद भजनलाल सरकार ने लिया फैसला

जयपुर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों को समाप्त …