एचएमएस का प्रतिनिधि मंडल मिला भेल के महाप्रबंधक से

भोपाल

एचएमएस का का प्रतिनिधि मंडल विभाग के महाप्रबंधक दीपक चंद्र दास से मुलाकात की । यूनयिन के वरिष्ठ सचिव कामरेड हेमंत कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो से परिचय कराया। प्रचार सचिव मनोज दीक्षित ने कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। श्री दास कहा कि आपके सुझावों को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सचिव हेमन्त सिंह ,का.अध्यक्ष एस के लोधी , प्रचार सचिव मनोज दीक्षित , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी पांडा के अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना , कोषाध्यक्ष छोटे लाल कोरी , रामनारायण गोंड, शैलेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष , व्हीएस चाहर, एस सेंथिल कुमार , घनश्याम बोबाड़े, मनोज बाबलिया, आरएस अरोरा, राजेन्द्र कुमार, के साथ अन्य यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन पर दबाव बनाने की प्रक्रिया महासचिव का. अमर सिंह राठौर के प्रेरणा एवम मार्गदर्शन से की जा रही है।

About bheldn

Check Also

यह तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में निभाएगी बेहद अहम भूमिका — टीएस मुरली

— बीएचईएल ने डिस्पैच की पहली अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं …