भेल क्षेत्र में जगह-जगह सज रहे हैं बाजार, अतिक्रमण की भरमार

भोपाल

भेल क्षेत्र में हर एक किलोमीटर पर लोगों ने बाजार सजा रखे हैं। बिना सरकारी अनुमति के इन बाजारों में बिना मास्क लगाये लोग घूम रहे हैं। यहां तक कि सामान विक्रेता भी कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे हैं। एक तरह से देखा जाये तो भेल क्षेत्र में तेजी से फिर अतिक्रमण पनप जाता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में अतिक्रमण धीरे-धीरे अपनी हदें पार करता जा रहा है, आलम यह है कि चौराहे हों, मुख्य मार्ग हों या फिर एप्रोच रोड़, हर जगह अतिक्रमण का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि यहां हर एक किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण की भरमार है। इस कारण एक ओर यातायात बाधित हो रहा है।

आलम यह है कि अतिक्रमण अपनी हद पार कर फुटपाथों से होता हुआ सड़कों तक जा पहुंचा है। यह अतिक्रमण सबसे ज्यादा भेल के मुख्य व व्यस्ततम चौराहों पर देखा जा रहा है। बीमा अस्पताल के सामने एप्रोच रोड़ के दोनों तरफ सब्जी बाजार सज गया है। इससे चार पहिया, दो पहिया वाहन के अलावा लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल है। इन्द्रपुरी, सोनागिरी, सतनामी नगर, रत्नागिरी सहकारी परिसर, कल्पना नगर, जेके रोड़, भेल टाउनशिप के फाउंड्री गेट, भवानी धाम, बोनीफाई स्कूल के सामने एप्रोच रोड़, फुटपाथों सरेआम अतिक्रमण देखा जा सकता है। अयोध्या नगर चौराहे पर तो बे रोकटोक हाथ ठेले व पान की दुकान सजी हुई हैं। नगर निगम अमला देखकर भी खामोश है। यह अतिक्रमण कुछ स्थानीय नेताओं की शह पर हो रहा है।

About bheldn

Check Also

धूमधाम से मनाया एसएमएस नेता का जन्मदिन

भोपाल। यूनियन के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर यूनियन के …