गुजरात में भारी बारिश से उफनाई नर्मदा, 10 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे

अहमदाबाद/ भोपाल/ भुवनेश्वर,

देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं. सोमवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया. गुजरात में तो बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 61 लोगों की जान चली गई. बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है. इसी तरह, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है.

गुजरात में अंबिका नदी के तट पर अचानक बाढ़ के कारण सरकारी कर्मचारी फंस गए. बाद में वलसाड के कलेक्टर ने भारतीय तटरक्षक को सूचना दी और मदद मांगी. ICG के एक अधिकारी ने बताया कि चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए अभियान चलाया. तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते थोड़ा परेशानी आई, मगर 16 लोगों को बचा लिया गया है.

गुजरात सरकार के मुताबिक, राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक बारिश की वजह से 10700 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. बारिश का दौर थमा नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ को लेकर ट्वीट किया और कहा- गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गुजरात प्रशासन, SDRF और NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं.

बताते चलें कि गुजरात में नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. यहां डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश हुई है, जिसके चलते करजन डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं. इन 9 गेट से 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में भरूच और नर्मदा जिले के लो लाइन एरिया में अलर्ट जारी किया है. भरूच के 12 और नर्मदा के 8 गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां बाढ़ से हालात बिगड़ने की आशंका है. दरअसल, करजन नदी का पानी सीधा नर्मदा नदी में मिलता है, जिसके चलते भरूच के पास नर्मदा के लेवल में बढ़ोतरी होगी.

गुजरात में आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक बारिश के आंकडे़…
नर्मदा- डेडीयापाडा में 442 मिमी
सूरत -उमरपाड़ा में 345 मिमी
वालसाड़ – कपराड़ा में 216 मिमी
डांग- 142 मिमी

जबकि अहमदाबाद में आज सुबह पांच बजे से बारिश रुकी हुई है. लेकिन देर रात बारिश ने परेशानियां बढ़ा दीं. यहां शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक करीब 456 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि छोटा उदयपुर के बोडेली में 6 घंटे में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, गुजरात में बारिश कहर बरपा रही है. यहां बारिश की शुरुआत से लेकर कल तक 61 लोगों की मौत हुई है. वहीं, NDRF की 13 टीम को गुजरात में तैनात किया गया है. इनमें नवसारी में दो, गिर सोमनाथ, सूरत, राजकोट, बनासकांठा, वलसाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, अमरेली, द्वारिका और जूनागढ़ में एक-एक लगाई गई है.

इसके अलावा, राज्य में एसडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है. गुजरात में बारिश की वजह से स्टेट हाइवे और गांव की सड़कों को मिलाकर 300 से ज्यादा सड़क बंद हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बात की और पिछले 48 घंटे में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र सरकार के जरिए जरूरी सभी मदद करने भरोसा दिलाया.

गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह, मध्य गुजरात में नर्मदा, पंचमहाल, भरुच, वडोदरा, खेडा, आणंद, सौराष्ट्र में भावनगर, अमरेली, मोरबी के अलावा कच्छ में भारी बारिश हो सकती है.

गुजरात में बांध के हालात…
गुजरात में 207 छोटे-बडे़ बांध हैं, जिसमें 13 बांध हाईअलर्ट पर हैं. 8 बांध अलर्ट पर हैं. 7 बांध खतरे के निशान के करीब हैं. जबकि सरदार सरोवर बांध अपनी क्षमता के 45.37% भर चुका है. इसके अलावा, 11 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं. 18 बांध 70 से 100 फीसदी भर चुके हैं. वहीं 25 बांध 50 से 70 फीसदी भर चुके हैं. इनमें उत्तर गुजरात के 15, मध्य गुजरात के 17, दक्षिण गुजरात के 13, कच्छ के 20 और सौराष्ट्र के 141 बांध भर चुके हैं. गुजरात में बारिश के चलते छोटाउदेपुर जिले में आज स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी बंद रखे गए थे.

मध्य प्रदेश में 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 की मौत हुई है. IMD ने कहा कि मंगलवार सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. इन 33 जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम शामिल हैं. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से अब तक बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में जहां सात मौतें हुईं हैं, उनमें मंडला में दो, अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर और नर्मदापुरमन में एक-एक की जान गई है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में 103.2 मिमी बारिश हुई. जबकि रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में क्रमशः 86.4 मिमी, 72.6 मिमी, 70.4 मिमी, 55.0 मिमी, 55.0 मिमी, 46.4 मिमी, 21.9 मिमी और 17.2 मिमी वर्षा हुई.

भोपाल जिले में अब तक 365.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
भोपाल जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 365.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. रातभर में ही 91.5 मिमी बारिश हो चुकी है.

ओडिशा: बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चों ने रस्सी के सहारे पार की नदी
ओडिशा के गंजाम जिले में स्कूली बच्चों ने जिंदगी को दांव पर लगाकर नदी पार की है. ये बच्चे बाढ़ आने से फंसे थे. ग्रामीणों की मदद से बच्चों ने रस्सी के सहारे नदी पार की. मामला पात्रापुर प्रखंड का है. यहां गांव में पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी पार कर निकलना होता है. शिक्षा मंत्री ने स्थानीय विधायक और विभाग के अधिकारियों को समस्या हल करने का आदेश दिया है.

बारिश के मौसम में हमेशा पंचायत के करीब 15 गांवों के स्थानीय लोगों को नदी के बीचों-बीच पार कर निकलना पड़ता है. शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने देखा कि भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके बाद बच्चों ने घबराकर पास के ग्रामीणों से सहायता करने की मांग की. ऐसे में लोगों ने एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांध कर बच्चों को नदी पार करवाई. हालांकि ऐसे में जान का खतरा बना रहता है.

तेलंगाना भी जमकर बारिश
IMD ने तेलंगाना के उत्तरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना के निर्मल, मुलुगु, एतुरनगरम जिलों के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. एहतियात के तौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिविरों और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है.

कर्नाटक: सीएम ने प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम हालात की समीक्षा के बाद जरूर कार्रवाई के निर्देश देंगे. बोम्मई ने कहा कि वह कोडागु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी जिलों का दौरा करेंगे. ये इलाके भारी बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

About bheldn

Check Also

उपराष्ट्रपति बोले- ‘NEP गेमचेंजर’, लागू नहीं करने वाले राज्यों से की ये अपील

नई दिल्ली, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को एक ‘गेम …