नई दिल्ली,
अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली. टेलिकॉम सेक्टर में उतरने के ऐलान के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ट्रेडिंग शुरू होते ही ऊपर की तरफ भागे. लेकिन सबसे अधिक उछाल आडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में देखने को मिली. NSE पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 15.77 फीसदी बढ़कर 2,224 रुपये के पर पहुंच गए.वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली. अडानी टोटल गैस के शेयर BSE पर अपने 52 वीक हाई 2,775.85 रुपये पर पहुंच गए.
ये शेयर भी बने रॉकेट
अडानी ग्रुप के लिस्टेट दूसरी कंपनियों के शेयर भी आज रॉकेट बन गए. BSE पर आज अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखी दर्ज की गई. ये बढ़कर 2,697.40 रुपये हो गया और 121.10 रुपये की बढ़त के साथ ये 2,667 रुपये पर क्लोज हुआ. अडानी विल्मर के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 617.25 रुपये के पार पहुंच गए और 29.40 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुए.अडानी पावर के शेयर में भी 5 फीसदी ऊपर की तरफ भागे. अडानी पावर के शेयर 13.55 रुपये की बढ़त के साथ 285.10 पर क्लोज हुए. BSE पर अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 722 रुपये पर बंद हुए.
टेलिकॉम सेक्टर में उतरने की तैयारी
अडानी ग्रुप 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में उतरने वाला है. इसका असर आज शेयर मार्केट पर दिखा. भारती एयरटेल के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में ही 5 फीसदी तक गिर गए और मार्केट क्लोज होने तक रिकवर नहीं हो पाए. सुबह 9.37 बजे तक BSE पर भारती एयरटेल का शेयर 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 663.75 रुपये पर था. शाम को ये 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 659.55 पर बंद हुआ.
अपने कारोबार के लिए 5G
अडानी समूह ने एक बयान में साफ कहा कि वो कस्टमर्स को 5जी सर्विस देने नहीं देगी, बल्कि उसे 5G स्पेक्ट्रम अपने कारोबार के लिए चाहिए. इसलिए उसने इस बार की बिड प्रोसेस में हिस्सा लिया है. कंपनी को अपने एयरपोर्ट और पोर्ट पर साइबर सिक्योरिटी, पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, फैक्टरीज, रिटेल से लेकर डेटा सेंटर तक और सुपर ऐप्स के लिए हाई-क्वालिटी और स्पीड वाले इंटरनेट की जरूरत है.