उद्धव देंगे द्रौपदी मुर्मू को समर्थन? सांसदों की मांग पर जानिए क्या कहा

मुंबई

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में राजनीति हलचल तेज है। पिछले एक महीने में महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से बदल चुकी है। इसका असर राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ना भी तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सांसदों की बैठक बुलाई थी। अब कुछ शिवसेना सांसदों का मानना है कि उद्धव को एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना चाहिए। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन नहीं तोड़ा है इसलिए उन पर विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का दबाव है। ऐसे में शिवसेना में एक बार फिर से दो फाड़ देखने को मिल रहा है।

उद्धव की बैठक में शामिल हुए शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा, ‘वह एनडीए उम्मीदवार हैं लेकिन द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और एक महिला हैं। हमें उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए- यह सभी सांसदों की मांग है। उद्धव जी ने हमसे कहा है कि वह एक या दो दिन में अपना फैसला बताएंगे।’

‘हमने प्रतिभा पाटिल-प्रणब मुखर्जी को भी समर्थन दिया था’
गजानन कीर्तिकर ने आगे कहा, ‘हमने यूपीए उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल को भी समर्थन दिया था क्योंकि वह मराठी महिला हैं। हमने प्रणब मुखर्जी को भी समर्थन दिया था। उद्धव जी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करेंगे क्योंकि वह आदिवासी महिला हैं। हमें राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनीति से परे देखना चाहिए।’ शिवसेना सांसद ने उद्धव की मीटिंग से गायब सांसदों के बारे में भी जानकारी दी। गजानन कीर्तिकर ने कहा, ’18 सांसदों में से 2 अनुपस्थित थे- भावना गवली और श्रीकांत शिंदे। बाकी सभी सांसद पार्टी की बैठक में मौजूद थे।’

शिवसेना सांसद ने लिखी थी उद्धव को चिट्ठी
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई थी। इससे पहले राहुल शेवाले समेत पार्टी के कुछ सांसदों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की थी।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …