मोहम्मद शमी का कमाल, पहले वनडे में अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली,

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग देखने को मिली है. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए और इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया.मोहम्मद शमी ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, अब वह वनडे में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं. मोहम्मद शमी से पहले ये रिकॉर्ड अजित अगारकर के नाम था, जिन्होंने 97 मैच में 150 विकेट पूरे किए थे.

सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बॉलर
• मिचेल स्टार्क 77 मैच (ऑस्ट्रेलिया)
• सकलैन मुश्ताक 78 मैच (पाकिस्तान)
• मोहम्मद शमी/राशिद खान 80 मैच (भारत, अफगानिस्तान)
• ट्रेंट बोल्ट 81 मैच (न्यूजीलैंड)
• ब्रेट ली 82 मैच (ऑस्ट्रेलिया)

150 विकेट लेने के लिए सबसे कम बॉल
• मिचेल स्टार्क- 3917 बॉल
• अजंता मेंडिस- 4053 बॉल
• मोहम्मद शमी- 4071 बॉल

मोहम्मद शमी का वनडे रिकॉर्ड
80 वनडे, 151 विकेट, बेस्ट- 69/5

पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. भारत ने शुरुआत से ही यहां कहर ढाना शुरू कर दिया था. इंग्लैंड की यहां हालत खराब हुई और सिर्फ 26 के स्कोर पर ही आधी टीम आउट हो गई थी.जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ओपनिंग स्पेल ने ही इंग्लैंड की हालत खराब कर दी थी. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए, तो मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने अंत में इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया. शानदार बॉलिंग के दमपर इंग्लैंड को 110 पर रोकने के बाद भारत की ओर से रोहित शर्मा, शिखर धवन ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही पा लिया.

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …