लव जिहाद में दारोगा पर रेप का केस दर्ज, वशी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर किया था दुष्कर्म

गोंडा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर वसी खान ने रिंकू शुक्ला बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक रेप किया। यह मामला जब दारोगा के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से अपना संबंध खत्म कर लिया। पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगाती रही। विभाग के लोग अपने दारोगा को बचाने के के लिए सुलह समझौते का काफी प्रयास किया।

पीड़िता की शिकायत पर एसपी आकाश तोमर ने महिला थाने के इंस्पेक्टर को इसकी जांच सौंपी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को नगर कोतवाली में विभाग ने अपने ही दारोगा के खिलाफ धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन और दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसे इस बात का पता चल गया था कि यह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। उसने कहा कि मेरे द्वारा उस समय यह मुद्दा इसलिए नहीं उठाया गया की, तब तक मैं आरोपी दारोगा के रिलेशनशिप में आ चुकी थी। मेरी मजबूरी तब हुई जब इन्होंने शादी से इन्कार करने के बाद अपना रूम भी छोड़ दिया। मेरे पास जो नंबर था, उसे हमेशा के लिए स्विच ऑफ कर दिया। एक दिन मैंने इन्हें दूसरी लड़की के साथ देखा, तब हमने पुलिस में शिकायत की कि मेरी तरह से अन्य किसी लड़की की जिंदगी यह दारोगा तबाह न कर दे।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एक महिला द्वारा जिले में तैनात एक दारोगा वसी खान के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसकी प्रारंभिक जांच प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा की गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नगर कोतवाली में दारोगा के विरुद्ध धोखाधड़ी और दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

About bheldn

Check Also

छत्तीसगढ़ : जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, गांव में पसरा मातम, पकड़े गए तीन आरोपी

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक …