भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा, बुमराह के बाद रोहित-धवन की धूम

नई दिल्ली

जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के बाद भारतीय शेरों ने इंग्लैंड के 111 रन के लक्ष्य को आसानी से पा लिया। यह टीम इंडिया की अंग्रेजों पर पहली 10 विकेट की जीत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 तो साथी ओपनर शिखर धवन 31 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में पहली 10 विकेट की जीत भारत को ही मिली थी। 1975 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लीड्स में ईस्ट अफ्रीका को हराया था। अब फाइनल टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम अलग रंग में नजर आ रही है। टी-20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी। अब तीन मैच की वनडे सीरीज में भी 1-0 की लीड ले ली।

द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए, दोनों ने सिर्फ 19वें ओवर में ही इस टारगेट को पा लिया. इसी के साथ तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.

टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद कोई वनडे मैच खेल रही थी, लेकिन यहां पूरे ओवर्स ही हो नहीं पाए. इस मैच में सिर्फ 44 ओवर ही फेंके गए, यानी एक पारी जितने ओवर भी नहीं हो सके. क्योंकि इंग्लैंड की पारी 25.2 ओवर चली, जबकि भारत ने 18.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट के कमाल के आगे इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन ही बना पाई. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे में यह सबसे कम स्कोर था. जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी में एक बार फिर वनडे में अपना जलवा बिखेरा.

टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली. रोहित ने सिर्फ 58 बॉल में ये कमाल किया, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. जबकि शिखर धवन ने नाबाद 31 रन बनाए हैं, उन्होंने विजयी चौका भी मारा.

टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाजी
कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी लंबे वक्त के बाद एक साथ आई. दोनों ने इंग्लैंड के बॉलर्स को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और सिर्फ 110 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलवाई. रोहित-शिखर ने इसी दौरान एक बड़ा स्कोर भी बनाया और बतौर जोड़ीदार वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए. रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच वनडे क्रिकेट में हुई ये 18वीं शतकीय साझेदारी थी.

भारतीय बॉलर्स ने मचाई तबाही
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में तबाही मचा दी, उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके. जो वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 और प्रसिध कृष्णा ने एक विकेट लिया. टीम इंडिया की बॉलिंग कितनी खतरनाक थी, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए. उसके अलावा इंग्लैंड ने सिर्फ 7 पर अपने शुरुआती तीन विकेट और 26 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे.

टीम इंडिया की बॉलिंग
मोहम्मद शमी- 7 ओवर, 31 रन, 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 7.2 ओवर, 19 रन, 6 विकेट
प्रसिध कृष्णा- 5 ओवर, 26 रन, 1 विकेट

About bheldn

Check Also

69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार साल से कोर्ट कचहरियों में चक्कर लगा रहे 69000 …