श्रीलंका की राजनीति में फिर वापसी की तैयारी में राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, भतीजे का बड़ा बयान

कोलंबो

पिछले काफी समय से श्रीलंका पर राजपक्षे परिवार ने जमकर राज किया है। हर कहीं राजपक्षे परिवार का ही प्रभाव नजर आता। देश के वर्तमान हालातों में जनता इस परिवार से खासी नाराज है। प्रदर्शनकारी लगातार उनके पीछे हैं। घर से लेकर ऑफिस तक सब जगह इस परिवार के खिलाफ माहौल बना हुआ है। राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दबाव में आकर 13 जुलाई को अपने इस्‍तीफे का ऐलान कर दिया है। देश में लगातार राजपक्षे परिवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच ये परिवार अपने कमबैक की प्‍लानिंग कर चुका है। द स्‍ट्रेट टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के नमाल राजपक्षे जो कि गोटाबाया के भतीजे हैं वो अब अपने परिवार को लंबे समय तक श्रीलंका के शासन में वापस लाने को बेकरार हैं।

भतीजा बोला-चाचा पूरा करें कार्यकाल
नमाल को लगता है कि परिवार की प्रतिष्‍ठा को बहाल किया जा सकता है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में नमाल ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसके बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नमाल अपने परिवार को वापस लाना चाहते हैं। कोलंबो में सत्‍ताधारी पार्टी के ऑफिस से नमाल ने कहा, ‘गोटाबाया को अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए और फिर जाना चाहिए।’

उन्‍होंने अपने परिवार के खिलाफ बने माहौल को ‘अस्‍थायी’ करार दिया। उन्‍होंने कहा कि गोटाबाया का मकसद देश को ज्‍यादा से ज्‍यादा स्थिरता प्रदान करना था ताकि जनता की जरूरतों को पूरा किया जा सके। साथ ही साथ लंबे समय की रणनीतियों को तैयार किया जा सके। नमाल, 76 साल के महिंदा राजपक्षे के सबसे बड़े बेटे हैं। महिंदा, गोटाबाया के भाई हैं और उन्‍होंने साल 2005 से 2015 तक देश पर शासन किया है।

भाईयों ने किया देश को कंगाल
गोटाबाया के पास महिंदा राजपक्षे के कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय था। महिंदा को देश में तीन दशकों से जारी लिट्टे के शासन को खत्‍म करने का श्रेय जाता है जिन्‍हें तमिल विद्रोहियों के तौर पर भी जाना जाता है। कहा जाता है कि बतौर राष्‍ट्रपति महिंदा ने उन निर्मम तरीकों का प्रयोग किया जिसने लिट्टे की कमर तोड़ दी। हालांकि उनके तरीकों पर सवाल भी उठे और नागरिकों की मौत के बारे में भी कहा गया।

ए‍क तरफ देश से लिट्टे का सफाया हो रहा था तो दूसरी तरफ राजपक्षे ब्रदर्स विपक्ष को कुचलने के लिए चीन की मदद मांग रहे थे। महिंदा राजपक्षे के शासनकाल में चीन ने बिलियन डॉलर का कर्ज लिया गया। साल 2015 में महिंदा राजपक्षे नाटकीय तरीके से सत्‍ता से बाहर हो गए। लेकिन साल 2019 में दोनों भाईयों ने फिर से वापसी की। जहां गोटाबाया को राष्‍ट्रपति का पद मिला तो महिंदा राजपक्षे को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया।

गलतियां और कोविड ने सब बिगाड़ा
एक के बाद एक हुई गलतियां देश को पहले ही मुश्किलों में धकेल रही थीं तो उसी समय कोविड-19 महामारी ने दस्‍तक दे दी। इस महामारी की वजह से देश में खाने और ईधन की कमी हो गई। इसकी वजह से साल 2021 से देश में विरोध प्रदर्शनों का माहौल बनने लगा। मई में प्रदर्शनों की वजह से महिंदा को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ गया था। राजपक्षे के करीबियों की मानें तो गोटाबाया के कहने पर ही उनके भाई ने इस्‍तीफा दिया था। अब राष्‍ट्रपति खुद इस्‍तीफा देने वाले हैं। गोटाबाया जब राष्‍ट्रपति बने तो देश की सरकार में उनके पर‍िवार के 6 लोगों को हिस्‍सेदारी मिली। गोटाबाया अपना पद छोड़ने वाले परिवार के आखिरी सदस्‍य होंगे।

About bheldn

Check Also

‘हम कुत्ते-बिल्लियों का मांस…’, कमला हैरिस से बहस में ट्रंप ने क्या कहा कि नाराज हुआ जर्मनी

नई दिल्ली, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार …