बाकी से बच भी गए तो BA.4 और BA.5 पकड़ लेंगे? कोरोना के ये वेरिएंट्स खतरनाक हैं

अगर आप अभी तक कोविड-19 वायरस से बचे रहे हैं तो अच्‍छी बात है। हालांकि, एक्‍सपर्ट्स के अनुसार ओमीक्रोन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट आपकी किस्‍मत खराब कर सकते हैं। वायरलॉजिस्‍ट एंजेला रैसमसेन ने ट्वीट किया है कि कई देशों की यात्रा के बावजूद उन्‍हें अब तक कोविड नहीं हुआ है। हालांकि, पीडियाट्रिशियन नील स्‍टोन कहते हैं कि कोविड-फ्री रहने का कोई ‘सीक्रेट’ नहीं है क्‍योंकि इसमें काफी हद तक किस्‍मत शामिल है।

जिन्‍हें कभी नहीं हुआ कोरोना, उन्‍हें BA.4 और BA.5 से खतरा
कई ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि उन्‍होंने वायरस से बचने के लिए कुछ नहीं किया, फिर भी संक्रमित नहीं हुए। ऐसे लोगों की किस्‍मत का चक्‍कर कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 खत्‍म कर सकते हैं।

सबसे आसानी से फैल रहे हैं BA.4 और BA.5
BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स कोविड-19 के सबसे आसानी से फैलने वाले स्‍ट्रेन्‍स हैं। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, BA.5 तो आपको कोविड संक्रमण होने के ‘कुछ हफ्तों के भीतर’ फिर संक्रमित कर सकता है।

भारत समेत कई देशों में केसेज बढ़ा रहे ये सब-वेरिएंट्स
BA.4, BA.5 और ओमीक्रोन के अन्‍य सब-वेरिएंट्स को भारत, चीन, अमेरिका, यूके, इटली समेत कई देशों में केसेज बढ़ने के पीछे जिम्‍मेदार बताए जा रहे हैं।

BA.5 पर कई रिसर्चर्स का एक जैसा दावा
यह धारणा बन गई कि एक बार किसी कोविड वेरिएंट से इन्‍फेक्‍शन हो जाए तो नैचरल इम्‍युनिटी मिल जाती है। हालांकि, ओमीक्रोन के केस में ऐसा नहीं है। कई रिसर्चर्स ने BA.5 को ‘अभी तक का सबसे आसानी से फैलने वाला कोविड वेरिएंट’ करार दिया है।

आपकी इम्‍युनिटी BA.5 से नहीं बचा पाएगी
अगर आपको 2020 में डेल्‍टा हुआ था या पिछले साल ओमीक्रोन के BA.1 वेरिएंट ने संक्रमित किया था, तब भी आपको BA.5 इन्‍फेक्‍ट कर सकता है। आपकी पिछली इम्‍युनिटी आपको लेटेस्‍ट स्‍ट्रेन से नहीं बचा पाएगी।

कुछ ही हफ्तों में फिर संक्रमण के कई केस
अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डीन ब्‍लूमबर्ग के अनुसार, ‘ऐसे लोगों की संख्‍या बढ़ रही है जिन्‍हें BA.2 का संक्रमण हुआ था और चार हफ्तों बाद फिर से संक्रमित हो गए। यानी छह से आठ हफ्तों में उन्‍हें फिर से इन्‍फेक्‍शन हो रहा है और यह पक्‍का BA.4 या BA.5 है।

छिपकर वार करता है BA.5
इंपीरियल कॉलेज, लंदन के रिसर्चर्स ने कहा कि BA.5 ‘छिपकर इम्‍युन सिस्‍टम में घुसपैठ करता है।’ यह न सिर्फ वैक्‍सीन के सुरक्षा-चक्र को भेद सकता है, इम्‍युन सिस्‍टम पर भी काफी कम असर छोड़ता है।

अमेरिका में नए सब-वेरिएंट्स के 70% से ज्‍यादा केस
अमेरिका में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 के मामले 70 प्रतिशत से अधिक दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (CDC) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों में दी गई है।

About bheldn

Check Also

UP: ‘मंगेश इतना बड़ा लुटेरा होता तो टूटे-फूटे मकान में ना रहते’, बहन ने बताई ये कहानी

जौनपुर , सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले ने तूल …