लगातार बारिश से भेल क्षेत्र की सड़कें गायब, जानलेवा गड्डे बने परेशानी का कारण

भोपाल

भेल क्षेत्र के आम आदमी को यह भरोसा नहीं था कि लगातार बारिश के चलते बागमुगलिया एक्सटेंशन की सड़कें अपनी हालत खुद बयां कर रही हैं। राजधानी परियोजना और नगर निगम द्वारा बनाई गई इन सड़कों की हालत इतनी बदत्तर हो गई है कि आम आदमी को दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। पैदल यात्री तो और भी ज्यादा परेशान हैं। इन सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगने के बाद भी सरकारी अमला मौन है। नए बायपास रोड़ की हालत भी धीरे-धीरे खराब हो गई है।

समन्वय नगर के निवासी नरेन्द्र तिवारी का कहना है कि निर्माण कर्ता ऐजेंसी और अधिकारियों ने मिलकर इस सड़क निर्माण में धांधलियां की हैं। इसके चलते डामर उखड़ गया है। गिट्टियां सड़क पर बिखरी पड़ी हैं। रामेश्वरम एवं बागमुगलिया एक्सटेंशन की सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। भेल क्षेत्र की कालोनियों की सड़कें लगातार बारिश के बाद गायब हो गई हैं। नाले-नाली चौक पड़े हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। रही बात भेल टाउनशिप की तो हर सेक्टर में सड़क गड्डों तब्दील हो गई । सीवेज का गंदा पानी घरों में घुस रहा है । नगर प्रशासन का सिविल अमला गहरी नींद सो रहा है ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को

भोपाल। बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 …