केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने मेहुल चोकसी पर दर्ज किया नया मामला, जानिए क्या था फ्रॉड

नई दिल्ली

सीबीआई (CBI) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। केनरा बैंक की अगुवाई वाले एक संघ के साथ कथित तौर पर 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में यह प्राथमिकी दर्ज हुई है। सीबीआई ने बेजेल ज्वलेरी और इसके पूर्णकालिक निदेशकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इनमें चोकसी के साथ चेतना झवेरी, दिनेश भाटिया और मिलिंद लिमये के नाम हैं।

केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बेजेल ज्वेलरी को एक समझौते के तहत कार्यशील पूंजी सुविधा के रूप में क्रमश: 30 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये के लोन के लिए मंजूरी दी थी। आरोप है कि लोन सोने तथा हीरे के आभूषणों के विनिर्माण और बिक्री के लिए दिया गया था। लेकिन कंपनी ने धन के दूसरी जगहों पर उपयोग को छिपाने के लिए खाते के माध्यम से कोई लेनदेन नहीं किया।

नीरव मोदी के साथ भी 13,000 करोड़ के घोटाले में नाम
एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने कर्ज नहीं लौटाकर बैंकों के संघ को 55.27 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। चोकसी पहले ही अपने भांजे नीरव मोदी  के साथ पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित है। चोकसी ने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली है, जहां वह 2018 में भारत से भाग जाने के बाद से रह रहा है।

About bheldn

Check Also

रेलवे का खर्च 1.38 रुपये और आमदनी 72 पैसे… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पूरा गणित

नई दिल्ली रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय रेलवे …