भोपाल
गुरूवार को कार्पाेरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा मेगा प्लेसमेंट मध्य भारत के अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान द्वारा मेगा प्लेसमेंट-डे का आयोजन किया गया जिस मेगा प्लेसमेंट-डे में देश भर की 15 से अधिक नामी कंपनियों शामिल हुई । इसके लिए कापोरेट समूह के अलावा प्रदेश के अन्य सस्थानोंं के 500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेंशन कराया । छात्रों को कंपनी के बारे में जानकारी प्रदान कर कंपनियों के द्वारा इंटरव्यू लिए गये। अतिमं रूप से चयनित योग्य छात्रों को कंपनियों द्वारा ज्वाईनिंग लेटर प्रदान किये गये। मेगा प्लेसमंट की सफलता पर संस्थान के डायरेक्टर एवं प्रबन्धन द्वारा ट्रेनिंग एवं प्लेसमंट टीम को बधाई दी ।