दोहा में स्टूडेंट, एग्जाम सेंटर दे दिया केरल में, CUET सेंटर का एड्रेस निकला गलत

नई दिल्ली

क़तर की राजधानी दोहा में 12 वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी अंसिला शाजी अब्राहम ने हायर स्टडीज़ के लिए भारत को चुना. चूकि मूल निवास वाली जगह से ही एग्जाम के लिए अप्लाई कना था लिहाजा अंसिला ने परमानेंट नेटिव प्लेस केरल के पते पर फार्म डाला. नेटिव एड्रेस में केरल के कन्नूर का पता दिया. दोहा में रह रही अंसिला के लिए बड़ी मुश्किल ये है कि एग्जाम सेंटर दोहा नहीं बल्कि केरल का है. जबकि फार्म भरते वक्त पहली प्राथमिकता दोहा को दी थी. 15 जुलाई को होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड दो दिन पहले ईशू हुआ वो भी गलत. ऐसे में दोहा से केरल एग्जाम देने कैसे आए? अगर आ भी जाए तो केरल स्थित एग्जाम सेंटर का पता ही गलत है.

दोनों नाम एक साथ होने से कन्फ्यूजन
दरअसल एडमिट कार्ड में टेस्ट सेंटर का नाम ST.THOMAS COLLEGE OF ENGINEERING & TECHNOLOGY दिया है. जिसका पता KOZHUVALOOR P.O, VENMONEY, CHENGANNUR, ALAPPUZHA (DIST.), KERALA, CITY: KANNUR, STATE: KERALA, PINCODE: 689521 है. कन्नूर और ALAPPUZHA में दूरी है लेकिन दोनों नाम एक साथ होने से कन्फ्यूजन है. अब दो दिन पहले एडमिट कार्ड मिला है लिहाजा कन्नूर जाए या ALAPPUZHA यही नहीं पता.

पहला प्रिफरेंस दोहा ही था
अंसिला की कजन गरिमा ने बताया कि इंटरनेशनल स्टूडेंट होने के नाते फॉर्म भरते वक्त पहला प्रिफरेंस दोहा ही था. लेकिन दूसरा ऑप्शन मिला वो भी गलत है. गरिमा का दवा है कि दिल्ली स्थित एनटीए ऑफिस पर 3 घंटे इंतज़ार के बाद नंबर आया लेकिन फॉरेंन सेंटर्स पर होने वाले एग्जाम सेंटर्स और एनटीए के बीच कॉर्डिनेशन का अभाव दिखा.

सैकड़ों छात्रों के साथ कई दिक्कत
हालांकि, सिर्फ एक ईमेल आया जिसमें एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने को कहा गया, लेकिन एड्रेस चेंज की कोई बात नहीं कही गई. कल एग्जाम है और वो दोहा मैं बैठी है. गरिमा का ये भी दावा है कि दिल्ली स्थित एनटीए ऑफिस ने बताया कि अगर दोहा एग्जाम सेंटर लेना था तो दूसरा ऑप्शन डालना ही नहीं था. ये अकेले अंसिला की समस्या नहीं है बल्कि सैकड़ों छात्रों के एडिमिट कार्ड में सेंटर ब्लैंक है, तो किसी में समय ही प्रिंट नहीं है. एनटीए की तरफ से हेल्पलाइन, ईमेल और फोन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि स्टूंडेट की समस्याओं का समाधान हो सके.

About bheldn

Check Also

बढ़ेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत! सूखने वाली है रूसी डिस्काउंट की टंकी, 6 महीने के टॉप पर कच्चा तेल

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 10 महीने से कोई …