उफ् गोविंदपुरा डी सेक्टर के यह जानलेवा गढ्ढें

भोपाल

आर्थिक संकट का रोना रोते हुए भेल प्रशासन ने अपनी ही उद्योग नगरी में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर लगभग ध्यान देना ही बंद कर दिया। हाल यह है कि छोटे-छोटे सेक्टर बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गई है। ऐसा ही नजारा भेल उद्योग नगरी गोविंदपुरा के डी सेक्टर में देखा जा सकता हैं यहां एक नहीं सड़कों पर कई जान लेवा गढ्ढें बन गये हैं आये दिन बारिश में लोग यहां गिर रहे हैं। गोविंदपुरा सिविल आफिस बजाय इन गढ्ढों पर मलबा डलवाने के खाली क्वाटरों के सामने मलबा डलवा रहे हैं। यह बात यहां रहवासियों के गले नहीं उतर रही है।

About bheldn

Check Also

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

भेल भोपाल। विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार युवा दिवस के …