एयर अरेबिया की फ्लाइट G9-426 का हाइड्रोलिक फेल, कोच्चि एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

कोच्चि:

कोच्चि एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोच्चि आने वाली एयर अरेबिया की एक फ्लाइट G9- 426 का हाइड्रोलिक फेल हो गया। जो क‍ि संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से रवाना हुई थी। हालांक‍ि फ्लाइट को सुरक्षित उतरा गया। फ्लाइट में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सुरक्षित हैं।

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया है क‍ि कोचीन एयरपोर्ट पर संचालन फिर से शुरू हो गया है। पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई रवाना हुई। 8:22 बजे पूर्ण आपातकाल वापस ले लिया गया।

About bheldn

Check Also

अमानतुल्लाह खान को राहत, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक, जांच में शामिल होने का दिया आदेश

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से राहत मिल गई …