कोच्चि:
कोच्चि एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोच्चि आने वाली एयर अरेबिया की एक फ्लाइट G9- 426 का हाइड्रोलिक फेल हो गया। जो कि संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से रवाना हुई थी। हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित उतरा गया। फ्लाइट में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सुरक्षित हैं।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया है कि कोचीन एयरपोर्ट पर संचालन फिर से शुरू हो गया है। पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई रवाना हुई। 8:22 बजे पूर्ण आपातकाल वापस ले लिया गया।