भेक्टू-सीटू यूनियन की बैठक में कर्मचारी मांगों को लेकर कारखाने में होगा विरोध प्रदर्शन

भोपाल

पिपलानी स्थित सीटू यूनियन कार्यालय पर गुरुवार को यूनियन के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित की गई मीडिया प्रवक्ता अतुल मालवीय ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ प्लांट परफारमेंस बोनस के शीघ्र भुगतान , इंसेंटिव टी-3 , कैंटीन व स्कूल सब्सिडी बहाल कराने की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ अगले सप्ताह से गांधी जी के सिद्धांतों पर चल कर कारखाने में विरोध दर्ज कराया जाएगा।

इस विषय को लेकर भेक्टू-सीटू यूनियन द्वारा पोस्टर भी जारी किया गया। इसके साथ ही यूनियन संचालन के लिए वार्षिक सदस्यता राशि संग्रहित करने का कार्य भी 15 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में भेक्टू-सीटू के अध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत, कोषाध्यक्ष शाहिद अली, दीपक गुप्ता, निशांत नंदा, सादिक खान, विजेंद्र पाटिल, सौरभ शर्मा, चेतन साहू, विनय सिंह, नितिन अकोदिया, अरविंद राज, डी एस मरावी, गोपाल गुप्ता समेत बहुत से कर्मचारी उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …