सुष्मिता सेन ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी, क्या कर ली है ललित मोदी संग इंगेजमेंट?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के अफेयर की खबरों ने सनसनी मचा दी है। गुरुवार को अचानक ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग मालदीव और sardinia वेकेशन की तस्वीरें शेयर की। इन्हें देख यूजर्स से लेकर सेलेब्स हक्का बक्का रह गए। अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर चर्चा चल पड़ी है कि सुष्मिता सेन ने क्या ललित मोदी संग सगाई कर ली है। जी हां, ललित मोदी ने जो पर्सनल तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें लोगों का ध्यान अब सुष्मिता सेन की अंगूठी पर गया है।

Lalit Modi ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संग कई तस्वीरें शेयर कीं। इतना ही नहीं, ललित मोदी ने ट्विटर पर डीपी भी सुष्मिता सेन संग वाली लगाई हुई है। अब आलम ये है कि चारों तरफ सुष्मिता सेन और ललित मोदी की लवलाइफ और प्राइवेट तस्वीरों का जिक्र हो रहा है। खैर अभी तक सुष्मिता सेन इस पूरे मसले पर रिएक्ट नहीं किया है।

ललित मोदी सुष्मिता सेन की सगाई!
सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के हाथों में एंगेजमेंट रिंग देखकर फैंस चर्चा कर रहे हैं कि ललित मोदी संग आर्या एक्ट्रेस ने सगाई तो नहीं कर ली। इसकी दूसरी वजह ये है कि जब ललित मोदी ने ये तस्वीरें शेयर की थी तो एक्ट्रेस को बेटरहाफ भी बताया था। हालांकि भी दूसरे पोस्ट में उन्होंने ये कहा कि वह फिलहाल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

6 महीने पहले हुआ था सुष्मिता सेन का ब्रेकअप
पिछले साल सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ था। दोनों ने करीब दो साल तक डेट किया और फिर ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की असल वजह तो सुष्मिता सेन ने कभी नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि वह अभी भी दोस्त है।

क्यों नहीं की अब तक सुष्मिता सेन ने शादी
पिछले महीने सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के ट्वीक शो में नजर आई थीं। इस दौरान सुष्मिता सेन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातचीत की थी। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि आखिर उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। उन्होंने कहा था कि उनके बच्चे हमेशा से उनकी पहली प्रायरेरिटी रहे हैं। वह नहीं चाहती शादी के बाद किसी आदमी की वजह से वह इन सबसे दूर हो जाएं।

सुष्मिता सेन का बॉलीवुड करियर
साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स बनी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की दस्तक से कदम रखा और बैक टू बैक कई फिल्में की। कुछ समय पहले उन्होंने आर्या वेब सीरीज से सक्सेसफुल ओटीटी डेब्यू भी किया। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का ओटीटी के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल अवॉर्ड भी मिला।

About bheldn

Check Also

UP: ‘मंगेश इतना बड़ा लुटेरा होता तो टूटे-फूटे मकान में ना रहते’, बहन ने बताई ये कहानी

जौनपुर , सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले ने तूल …