मोदी सरकार के साथ सीधे टकराव के मूड में हैं तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव!

नई दिल्ली,

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव केंद्र की मोदी सरकार के साथ सीधे टकराव के मूड में दिख रहे हैं. मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसदों को राज्य से जुड़े मुद्दों की लिस्ट सौंपी है. टीआरएस के सांसद इन मुद्दों को सदन में जोरशोर से उठाएंगे. तेलंगाना राष्ट्र समिति का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है. जिन मुद्दों की लिस्ट केसीआर ने सांसदों को सौंपी है, उनमें फंड ना देने से लेकर बिजली और पानी के मुद्दे शामिल हैं.

संसद के दोनों सदनों में टीआरएस सांसदों की ओर से उठाए जाएंगे ये मुद्दे…
1- ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत धनराशि जारी करना
– तेलंगाना ने रोजगार गारंटी योजना शुरू की है और ग्रामीण गरीबों को आजीविका प्रदान कर रहा है. टीआरएस का कहना है कि किसानों के लिए सड़कों के निर्माण, सीसी सड़कों के निर्माण, तालाबों के निर्माण, वन क्षेत्रों में बाड़ के निर्माण और गली के वृक्षारोपण कार्यों पर केंद्र सरकार आपत्ति जता रही है. केंद्र सरकार इनके लिए रोजगार गारंटी राशि जारी करे.

2- अनाज संग्रह में समस्या
– केंद्र के साथ समझौते के अनुसार, एफसीआई को सीएमआर (कस्टम मिलिंग चावल) खरीदने का निर्देश देना चाहिए. सीएमआर को चावल पहुंचाने की समय सीमा बढ़ानी चाहिए.

3- केंद्र की अनुमति के बिना तेलंगाना द्वारा लिए गए ऋणों का उधार लेना
राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM) में वृद्धि, 15वें वित्त आयोग अनुदान, CSS फंड, तेलंगाना को पुनर्वितरण अधिनियम के अनुसार दिया जाने वाला फंड केंद्र की ओर से दिया जाना चाहिए.

4- केंद्रीय वित्त विभाग की लंबित धनराशि जारी किया जाए
– केंद्रीय वित्त विभाग की लंबित 33 हजार 818 करोड़, 31 लाख रुपये की धनराशि जारी की जाए.
– केंद्र द्वारा अनुमोदित 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र को तेलंगाना के स्थानीय निकायों को 817.61 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करनी चाहिए.
– आंध्र प्रदेश पुनर्वितरण अधिनियम के अनुसार, केंद्र को तेलंगाना के पिछड़े क्षेत्रों के लिए 1,350 करोड़ रुपये आवंटित करने चाहिए.
– 15वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित पोषण अनुदान 171 करोड़ रुपये जारी की जाए.
– वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राज्य विशिष्ट अनुदान राशि 3 हजार 024 करोड़ रुपए जारी की जाए.
– मिशन भगीरथ अनुदान वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित 2 हजार 350 करोड़ रुपये जारी की जाए.
– नीति आयोग द्वारा अनुशंसित मिशन भगीरथ अनुदान राशि 19 हजार 205 करोड़ रुपये जारी की जाए.
– नीति आयोग द्वारा अनुशंसित मिशन काकतीय अनुदान 5 हजार करोड़ रिलीज की जाए.
– सीएसएस केंद्र द्वारा दी जाने वाली धनराशि 495.20 करोड़ रुपये दिए जाएं.
– ग्रामीण स्थानीय निकायों को केंद्र द्वारा दिया जाने वाला अनुदान 682.50 करोड़ दिए जाएं.

5- आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम के तहत तेलंगाना को लंबित मुद्दे
– तेलंगाना में एक आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए.
– बयाराम इस्पात उद्योग की स्थापना की जाए.
– एनटीपीसी के माध्यम से तेलंगाना को 4,000 मेगावाट बिजली प्रदान की जानी चाहिए.
– काजीपेट में रेलवे कोच फैक्ट्री की स्थापना की जानी चाहिए.
– तेलंगाना को केंद्रीय योजनाओं में उसका उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए.
– सामान्य संस्थानों की प्रतिपूर्ति, वाणिज्यिक कर निधि.
– कंपनियों का डीमर्जर 9वीं और 10वीं अनुसूची के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए.
– केंद्र अतिवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें बनाए.

6- कृष्णा नदी जल मुद्दा
– केंद्रीय जल विद्युत मंत्रालय को कृष्णा नदी के पानी के मुद्दे का जवाब देना चाहिए और ट्रिब्यूनल को रिपोर्ट करना चाहिए.

7- विद्युत क्षेत्र के मुद्दे
– अतिरिक्त भुगतान करके 10 प्रतिशत कोयला विदेशों से खरीदना अनिवार्य न करें.
– तेलंगाना में कृषि इलेक्ट्रिक मोटरों को मीटर न जोड़ें.
– बिजली वितरण और आपूर्ति कंपनियों का निजीकरण उचित नहीं है.

8- जीएसटी संबंधित मुद्दे
– केंद्रीय जीएसटी तेलंगाना को आईजीएसटी सेटलमेंट तुरंत दिया जाए.

9- केंद्र को छावनी सड़कों की समस्या का समाधान करना चाहिए
– केंद्रीय रक्षा विभाग सिकंदराबाद छावनी क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, फ्लाईओवर और स्काई ओवरों के निर्माण की अनुमति दे. रात में सड़कें बंद न करें.

10- आदिलाबाद में सीमेंट उद्योग खोले जाएं
– केंद्र को तुरंत आदिलाबाद में बंद पड़े भारतीय सीमेंट निगम संयंत्र को पुनर्जीवित करना चाहिए.

11- हैदराबाद में केंद्र सरकार के संस्थानों की भूमि राज्य को दी जानी चाहिए
– केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जो हैदराबाद में काम नहीं कर रहे हैं
A- हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) – 324.87 एकड़ भूमि
B- हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड (एचएफएल)-126.32 एकड़ भूमि
C- इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (आईडीपीएल) -551.03 एकड़ भूमि
D- एचएमटी घड़ी (HMT)-888.05 एकड़ भूमि
E- भारतीय सीमेंट निगम (सीसीआई) -2,272.85 एकड़ भूमि
G- आयुध निर्माणी- 3020 एकड़ (कुल -7,183.12 एकड़) भूमि

12- आदिम जाति कल्याण छात्रवृत्तियां जारी करना
– जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में दी जाने वाली लंबित धनराशि का 75% तुरंत दिया जाना चाहिए.

13- तेलंगाना में तत्काल केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए जाएं.

14- एसटी, बीसी और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण में वृद्धि की अनुमति दी जानी चाहिए.

15- क्षेत्रीय रिंग रोड अधिसूचना केंद्र तत्काल जारी किया जाए.

16- केंद्रीय अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत हथकरघा और कपड़ा उद्योग की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए

About bheldn

Check Also

अमित शाह के बाद नड्डा से मिले प्रवेश वर्मा, दिल्ली में सीएम को लेकर हलचल तेज, बैठकों का दौर जारी

नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री के चयन …