भारत ने जीती वनडे सीरीज, T-20 में भी इंग्लैंड को हराया था, ऋषभ पंत की सेंचुरी, पंड्या ने भी दिखाया दम

नई दिल्ली

ऋषभ पंत के पहले शतक और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड खेल के बूते भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली। टॉस गंवाकर मेजबान अंग्रेजों ने स्कोरबोर्ड पर 259 रन टांगे थे, जिसके जवाब में भारत ने 47 गेंद पहले ही 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत ने सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीता था तो इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए दूसरे मुकाबले में 100 रन से फतह हासिल की थी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रविवार रात हुआ यह मैच सीरीज डिसाइडर था, जहां भारतीय रनबांकुरों ने मैदान मारा।

प्लेयर ऑफ द मैच ऋषभ पंत का पहला शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। 2018 में वनडे डेब्यू करने वाले पंत को पहले शतक के लिए चार साल और 26 वनडे का इंतजार करना पड़ा। शतक भी आया तो उस मुकाबले में जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी। टीम ने पहले 9 ओवर में टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट खो दिया था। उसके बाद पंत ने हार्दिक पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी और नाबाद शतक भी जड़ा, उन्होंने 113 गेंद में 125 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ आता है हार्दिक का बेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक का खेल अलग से निखर जाता है। कोई भी फॉर्मेट हो हार्दिक इस विपक्षी के खिलाफ अपने बेस्ट पर होते हैं। बल्ले से उन्होंने 55 गेंद में 71 रन बनाए। इससे पहले बोलिंग में 24 रन देकर चार विकेट झटके जो कि वनडे में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। यह पहली बार है जब उन्होंने एक वनडे मैच में चार विकेट झटके हैं। टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में भी हार्दिक का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन इसी टीम के खिलाफ है। टेस्ट में 5/28 और टी20 इंटरनैशनल में 4/33 का फिगर उनका बेस्ट बोलिंग फिगर है। यह इंग्लैंड के खिलाफ ही आया है।

ब्रेक से पहले आखिरी मैच में कोहली फेल
कोहली इस मैच के बाद एक महीने के लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं। मगर बावजूद इसके वह दौरे को यादगार नहीं बना पाए। सेट होने के बाद बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाते हुए 17 रन बनाकर आउट हुए। 8, 18, 0, 16 और आज 17 मतलब पिछली 5 वनडे पारियों में वह सिर्फ 59 रन ही बना पाए हैं।

भारत ने यहीं गंवाया था सेमीफाइनल
ओल्ड ट्रैफर्ड पर ही भारत ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की हार झेली थी। अब रोहित शर्मा इंग्लैंड को उसी के घर जाकर हराने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, वो भी ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर। वनडे विश्व कप में अभी 15 महीने का समय बाकी है तो इस पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है कि रोहित, धवन और कोहली आगे भारत के पहले, दूसरे और तीसरे नंबर के खिलाड़ी होंगे। तीनों ही खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में फेल रहे।

About bheldn

Check Also

तुम राष्ट्रपति नहीं हो, तुम्हें यहां से जाना होगा… एलन मस्क के बेटे ने डोनाल्ड ट्रंप से क्या कहा कि कांग्रेस ने ली चुटकी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिकी …