एक ओवर और दो सांस थामने वाले कैच, रविंद्र जडेजा ने यूं बदला इंग्लिश पारी का रुख

मैनचेस्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला रहा है। एक बार फिर टॉस का सिक्का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी रोहित ने गेंदबाजी चुनी थी। इंग्ललैंड की शुरुआथ खराब रही और दूसरे ही ओवर में दो झटके लग गए। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान जोस बटलर क्रीज पर टिक गए और अन्य बल्लेबाज भी उनका साथ निभा रहे थे।

जडेजा की तूफानी फील्डिंग
रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के बेस्ट फील्डर में होती है और एक बार फिर यह बात साबित हो गई। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या पटकी हुई गेंद से इंग्लिश बल्लेबाजों को अटैक कर रहे थे। 37वें ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने उनकी गेंद को पुल करके 6 रन बटोरे। इसके बाद भी हार्दिक ने हार नहीं मानी और ओवर की तीसरे गेंद भी पटकी हुई डाली। इस बार गेंद लिविंगस्टोन ने उसपर फ्लैट शॉट लगाया। डीप स्क्वायर लेग पर रविंद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने उछलते हुए गेंद लपक ली। लैंड करने के बाद उनका बैलेंस बिगड़ा लेकिन उन्होंने अपने पैर बाउंड्री लाइन के अंदर ही रखे और लिविंगस्टोन (27) को वापस लौटना पड़ा।

भागते हुए बटलर को भेजा पवेलियन
इसकी ओवर की में हार्दिक ने एक और पटकी हुई गेंद फेंकी। इस बार सामने बल्लेबाज थे 60 रन बनाकर खेल रहे कप्तान जोस बटलर। उन्होंने गेंद को पुल किया। जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग पर अपनी बाईं तरफ भागते हुए गेंद को लपका। वह कैच लेने के समय लगभग डीप मिड विकेट तक पहुंच गए थे। पिच पर सेट हो चुके बटलर टिकते तो इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार भी पहुंच सकता था।

भारत के सामने 260 का लक्ष्य
भारत के सामने तीसरा मैच और सीरीज जीतने के लिए 260 रनों का लक्ष्य है। इंग्लैंड की पारी 259 रनों पर सिमट गई। कप्तान जोस बटलर ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने अपना करियर बेस्ट स्पेल डालते हुए 4 विकेट लिये। युजवेंद्र चहल को भी तीन विकेट मिले।

About bheldn

Check Also

अश्विन की जगह भरना… दिग्गज स्पिनर से तुलना पर क्या बोले वरुण चक्रवर्ती, जवाब से जीत लिया दिल

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविचंद्रन अश्विन से तुलना पर …