जम्‍मू में 3 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 7 अरेस्‍ट, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्‍मू

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुल‍िस ने जम्मू और राजौरी जिलों में तीन आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसमें राजौरी ज‍िले में दो और जम्मू में एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। जम्‍मू के ADGP मुकेश स‍िंह ने बताया क‍ि लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मॉड्यूल जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में बनाया गया। इसका मास्टरमाइंड फैसल मुनीर है। इसके साथ 4-5 और लोगों का गिरोह है जिसमें से 2 की गिरफ़्तारी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया क‍ि फैसल मुनीर जम्मू आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड है। इन्होंने पिछले एक से डेढ़ साल में सीमा पार से आई कई ड्रोन डिलीवरी प्राप्त की है। फैसल मुनीर के घर से एक एके-47 राइफल, 5 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद हुआ है। ADG ने बताया क‍ि राजौरी आतंकी मॉड्यूल में तालिब हुसैन और अल्ताफ हुसैन को गिरफ़्तार किया गया है। पिछले साल बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था जिसमें अल्ताफ हुसैन शामिल था।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
मुकेश कुमार ने बताया क‍ि तालिब हुसैन ने पिछले एक साल में ड्रोन से 5 डिलीवरी प्राप्त की थी। इसमें 4 AK-47 आई थी जिसमें से 3 बरामद कर ली गई हैं। 8 यूबीजीएल ग्रेनेड गिराई गई थी जिन्हें बरामद कर लिया है। 8 चाइनीज ग्रेनेड में से 7 बरामद कर ली हैं। 6 पिस्तौल बरामद किए हैं। 5 रिमोट कंट्रोल IED बरामद किए गए हैं। 2 बड़े IED बरामद हुए हैं।

पुल‍िस ने 7 को क‍िया अरेस्‍ट
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया क‍ि इस कार्रवाई में कुल 7 गिरफ्तारी हुई है। राजौरी आतंकी मॉड्यूल से 2 किलो और 5 किलो के दो आईईडी बरामद, हथियार और गोला-बारूद सामग्री के अलावा बरामद हुई है।

About bheldn

Check Also

‘सपा सरकार में नेजा मेला शुरू होगा, अभी बैठकर माला जपें’, संभल मामले में बोले ओपी राजभर; पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संभल , यूपी के संभल में ‘नेजा मेला’ पर रोक लगने के बाद सियासी बयानबाजी …