कन्हैया के परिवार की मदद करने पर BJP सांसद किरोड़ीलाल को धमकी

जयपुर

राजस्थान के भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना को जान से मारने की धमकी दी है। किरोड़ी लाल को दिल्ली स्थित उनके आवास पर धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में धमकी देने वाले ने एक अखबार की कटिंग भी भेजी है। धमकी भरा पत्र कादिर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया है। सांसद ने सीएम अशोक गहलोत और गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव को शिकायत दी है। साथ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी है। उल्लेखनीय है कि सांसद किरोड़ी लाल ने उदयपुर के कन्हैयालाल के परिजनों को आर्थिक सहायता दी थी।

पुलिस जांच में आएगी वजह सामने
उल्लेखनीय है कि उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सांसद किरोड़ीलाल मीना काफी मुखर रहे थै। सांसद ने कन्हैयालाल टेलर के परिजनों से भी मुलाकात की थी। साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से सांसद किरोड़ी लाल को धमकी मिली है। हालांकि, अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

जनहित मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं किरोड़ीलाल
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर काफी मुखर रहे हैं। गहलोत सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। रीट पेपर मामला हो या फिर फिर पुलिस भर्ती में पेपर लीक का मामला हो। गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है। किरोडृी विरोध के चलते ही एक बार गहलोत सरकार को रीट परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी।

About bheldn

Check Also

हैदराबाद : उद्योगपति नाना को नाती ने चाकू से गोदा, 70 से अधिक बार वार, बचाने आई मां पर भी हमला

हैदराबाद हैदराबाद से रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाती …